score Card

Delhi Shot Dead: बाइक टकराने पर पति के सामने पत्नी को मार दी गोली

Delhi Crime: देश की राजधानी में लगता है बदमाशों में पुलिस का इकबाल समाप्त हो चुका है. दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल जांच चल रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में बदमाशों का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस समय एक दिल्ली में बेखोफ हमलावर ने रोड रेज की एक महिला को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना नॉर्थ ईस्ट इलाके की बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गोकुलपुरी इलाके में अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल जांच चल रही है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब सवा तीन बजे एक व्यक्ति हीरा सिंह (40) अपनी पत्नी सिमरनजीत कौर (30) के साथ अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर मौजपुर की ओर जा रहा था. गोकल पुरी फ्लाईओवर के पास दोपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति के साथ उनकी बहस हो गई, जब उनके वाहन एक-दूसरे से लगभग टकरा गए.

हमलावर ने सिमरन को क्यों मारी गोली?

जिसके बाद एक शख्स ने नीचे फ्लाईओवर से करीब 30-35 फीट की दूरी से एक गोली चला दी जो उसकी पत्नी सिमरनजीत कौर के सीने के ऊपरी हिस्से में गर्दन के पास लगी. वह अपनी पत्नी को जीटीबी अस्पताल ले गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है. इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हमलावर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. 

कितनी दूरी से हमलावर ने चलाई गोली

हीरा सिंह के मुताबिक, दूसरे व्यक्ति ने नीचे फ्लाईओवर से करीब 30 या 35 फीट की संभावित दूर से गोली चलाई. गोली उनकी पत्नी सिमरनजीत कौर के सीने के ऊपर हिस्से, गर्दन के निचले हिस्से में लगी. वह अपनी पत्नी को TSR को GTB अस्पताल में ले गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया है. हत्या का मामला दर्ज किया गया है फिलहाल पुलिस CCTV कैमरे को खोजने में लगी हुई है. पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

calender
31 July 2024, 09:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag