score Card

दिल्ली के रोहिणी में भीषण आग, 100 झुग्गियां जलकर खाक, दो लोगों की दर्दनाक मौत

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 में स्थित श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास रविवार को एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. आग ने लगभग 5 एकड़ क्षेत्र में फैली 800 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 100 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. उसी दिन आईटीओ इलाके में भी वन क्षेत्र में आग लगी, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली. दिल्ली में तापमान भी 42.1 डिग्री तक पहुंच गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 स्थित श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास रविवार (27 अप्रैल) को एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 11:55 बजे संकट कॉल प्राप्त हुई, जिसके बाद आग बुझाने के लिए 20 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास जारी हैं.

सब कुछ जलकर राख हो गया

आग ने लगभग 5 एकड़ में फैली 800 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 100 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. घटना के बाद इलाके से घना धुआं उठता देखा गया. अधिकारियों के मुताबिक, आग में लोगों का घरेलू सामान, पैसे, सोना, रिक्शा, सब कुछ जलकर राख हो गया. झुग्गी बस्ती में लगी आग के बाद घटनास्थल से तस्वीरों में काले धुएं के बादल उठते दिखाई दे रहे थे. स्थानीय निवासी शोक में डूबे हुए हैं, क्योंकि उन्होंने अपने घर-परिवार का सारा सामान खो दिया है.

आईटीओ के पास वन क्षेत्र में आग

दिल्ली के शकरपुर थाना क्षेत्र के आईटीओ इलाके में रविवार दोपहर को भी एक अन्य बड़ी आग लगी. दिल्ली फायर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह आग जंगल एरिया में फैली थी. गीता कॉलोनी फायर स्टेशन के सब-ऑफिसर ने बताया कि दोपहर 12:07 बजे लक्ष्मी नगर से आईटीओ जाने वाले रास्ते पर पेड़ों में आग लगने की सूचना मिली थी. अधिकारियों ने मौके पर तीन दमकल गाड़ियों को भेजा और आग पर काबू पा लिया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली.

संकट के कारण बढ़ता तापमान

इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को 42.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो पिछले तीन वर्षों में अप्रैल के महीने में सबसे अधिक तापमान था. विभाग ने आगामी दिनों में तापमान में और वृद्धि का अनुमान भी जताया है, जिससे भीषण गर्मी की स्थिति और बढ़ने की संभावना है.

calender
27 April 2025, 04:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag