गृहमंत्री से मिले प्रदर्शनकारी पहलवान, बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की टीम शनिवार की रात को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिली..

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की टीम शनिवार की रात को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिली। अमित शाह के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर लगभग दो घंटे तक चली बैठक में पहलवानों ने अपना पक्ष रखा।

आपको बता दें कि इस बैठक में ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक समेत दूसरे पहलवान और कोच शामिल रहे। इस दौरान पहलवानों ने गृह मंत्री शाह से उनके आवास पर मिलकर बृजभूषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

जानकारी के अनुसार, बीती रात अमित शाह से मिलकर पहलवानों ने अपनी चिंता जाहिर की और एक लंबी बैठक में सब कुछ बताया। पहलवानों ने गृह मंत्री से बृजभूषण के खिलाफ जल्द चार्जशीट दाखिल करवाने की अपील की, लेकिन फिलहाल कोई फैसला नहीं हो पाया है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag