सगाई के बाद गुरुद्वारे में आशीर्वाद लेने पहुंचे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में बीते शनिवार को दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई कर ली।

Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • सगाई के बाद गुरुद्वारे में आशीर्वाद लेने पहुंचे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने हाल ही में बीते शनिवार को दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई कर ली। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इसी बीच सांसद राघव चड्ढा ने अपनी सगाई की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में दोनों गुरुद्वारे में आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।

सांसद राघव चड्ढा ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी का आशीर्वाद पाकर बहुत अच्छा लगा। हमारी सगाई में उनकी पवित्र उपस्थिति का मतलब हमारे लिए सब कुछ था।’ इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

खबरों की माने तो जल्द ही दोनों सात फेरे लेने की तैयारी में जुटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति और राघव इसी साल अक्टूबर में शादी कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस कपल की ओर से शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है।

ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। एक फोटो में परिणीति के पिता पवन चोपड़ा को रोते हुए देखा गया। वह परिणीति के पीछे बैठे हुए है और आंसू पोंछते हुए नजर आए।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag