भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर CISF की ईमानदारी बनी भरोसे की मिसाल, दिल्ली के यात्री को लौटाए भूले हुए स्मार्ट चश्मे
भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर दिल्ली के एक यात्री की जांच के दौरान भूल से छूट गए महंगे स्मार्ट चश्मे जब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा बोर्डिंग गेट पर लौटा दिए गए तो उसने CISF की भूमिका की सराहना की. यात्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए CISF को धन्यवाद दिया.

नई दिल्ली : हवाई अड्डों पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनकी सुविधा का ध्यान रखना केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF की जिम्मेदारी का अहम हिस्सा है. भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर सामने आई एक हालिया घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि CISF न सिर्फ सतर्क है, बल्कि यात्रियों के प्रति बेहद जिम्मेदार और संवेदनशील भी है. दिल्ली से आए एक यात्री को उनकी कीमती वस्तु सुरक्षित लौटाकर CISF ने लोगों का दिल जीत लिया.
जांच के दौरान छूट गए महंगे स्मार्ट चश्मे
बोर्डिंग गेट पर CISF जवान की सतर्कता
दरअसल, जब बोर्डिंग की प्रक्रिया शुरू हुई, तभी बोर्डिंग गेट पर तैनात CISF के एक जवान ने शुभेंदु को रोककर उनसे उनके चश्मों के बारे में पूछा. यह सुनकर वे चौंक गए और तभी उन्हें महसूस हुआ कि उनका चश्मा उनके पास नहीं है. CISF जवान ने चश्मों का विवरण पूछा, जिस पर शुभेंदु ने बताया कि वह भूरे रंग के कवर में रखे रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लासेस हैं.
सुरक्षित लौटाए गए चश्मे, यात्री ने जताया आभार
जानकारी मिलते ही CISF कर्मी शुभेंदु को दोबारा सुरक्षा जांच क्षेत्र में ले गए, जहां उनके चश्मे सुरक्षित रखे हुए थे. उन्हें तुरंत उनके स्मार्ट चश्मे सौंप दिए गए. इस पूरे अनुभव से प्रभावित होकर शुभेंदु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी खुशी और संतोष जाहिर किया. उन्होंने CISF एयरपोर्ट सेक्टर और मुख्यालय को टैग करते हुए जवानों की तत्परता, ईमानदारी और सेवा भावना की खुले दिल से सराहना की.
हल्के-फुल्के अंदाज में शेयर किया किस्सा
शुभेंदु ने अपनी पोस्ट में एक मजेदार बात भी साझा की. उन्होंने बताया कि CISF के जवान स्मार्ट चश्मों को देखकर काफी उत्सुक हो गए थे और इसी जिज्ञासा में उन्होंने चश्मे पहनकर एक रैंडम फोटो भी क्लिक कर ली. इस किस्से को उन्होंने पोस्टस्क्रिप्ट में हल्के-फुल्के अंदाज़ में लिखा, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब पसंद किया.
CISF की प्रतिक्रिया भी आई सामने
शुभेंदु की पोस्ट पर CISF की ओर से भी आधिकारिक प्रतिक्रिया दी गई. CISF एयरपोर्ट सेक्टर के एक्स अकाउंट से कहा गया कि यात्रियों की सराहना उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है. बल ने दोहराया कि CISF हमेशा यात्रियों की सुरक्षा और सहायता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहेगा और पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करता रहेगा.
सोशल मीडिया पर उमड़े सकारात्मक अनुभव
इस घटना के सामने आने के बाद कई अन्य यात्रियों ने भी अपने अनुभव साझा किए. कुछ यूजर्स ने बताया कि भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर ही CISF ने किसी यात्री का छूटा हुआ लैपटॉप लौटाया था, जबकि किसी ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर स्मार्ट वॉच सुरक्षित मिलने की कहानी बताई. अधिकतर लोगों ने CISF कर्मियों को सहयोगी, सजग और भरोसेमंद बताया.
भरोसा मजबूत करती CISF
भुवनेश्वर एयरपोर्ट की यह घटना एक बार फिर यह दिखाती है कि सुरक्षा बल केवल नियमों और जांच तक सीमित नहीं हैं. उनकी सजगता, ईमानदारी और मानवीय दृष्टिकोण यात्रियों के मन में भरोसा पैदा करता है. CISF की यह पहल सोशल मीडिया पर सकारात्मक चर्चा का विषय बनी हुई है और आम लोगों के बीच बल की छवि को और मजबूत कर रही है.


