टी20 विश्वकप में शामिल न होने पर PAK को उठाना पड़ता भारी नुकसान...बांग्लादेश को दिया गच्चा, किया ये बड़ा काम

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान के रुख ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. भारत में मैच खेलने से इनकार के बाद आईसीसी ने बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इसके समर्थन में पाकिस्तान ने भी बहिष्कार की धमकी दी, लेकिन आईसीसी के अल्टीमेटम के बाद पाकिस्तान ने टीम का ऐलान कर दिया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

स्पोर्ट्स : टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है, लेकिन टूर्नामेंट से पहले ही बांग्लादेश और पाकिस्तान की खींचतान ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. पहले बांग्लादेश ने भारत में अपने मैच खेलने को लेकर आपत्ति जताई और फिर इस विवाद में पाकिस्तान की एंट्री ने मामले को और गंभीर बना दिया. हालात यहां तक पहुंच गए कि बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया और पाकिस्तान ने भी बहिष्कार की धमकी दे डाली. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को इस स्थिति में भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है, जिसका असर खिलाड़ियों, भविष्य की योजनाओं और क्रिकेट के विकास पर पड़ेगा.

फाइनेंशियल नुकसान

टी20 वर्ल्ड कप जैसी वैश्विक प्रतियोगिता में भाग लेने के कई आर्थिक लाभ होते हैं. इसमें पार्टिसिपेशन फीस, मैच जीतने पर मिलने वाला बोनस और प्राइज मनी शामिल हैं. अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट में नहीं जाता है, तो PCB इन सभी स्रोतों से होने वाली आमदनी खो देगा. इसके अलावा, खिलाड़ियों के वेतन और अन्य वित्तीय जिम्मेदारियों पर भी दबाव बढ़ सकता है.

खिलाड़ियों और टीम पर असर

टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से खिलाड़ियों को न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव मिलता है बल्कि उन्हें बोनस और पुरस्कार भी मिलते हैं. टीम बाहर होने की स्थिति में, खिलाड़ियों को मिलने वाला इनाम और प्रोत्साहन भी प्रभावित होगा. इससे खिलाड़ियों की प्रेरणा पर भी असर पड़ सकता है और युवा खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट में करियर बनाने की राह मुश्किल हो सकती है.

स्पॉन्सर और ब्रॉडकास्टर का नुकसान

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की भागीदारी से स्पॉन्सर और ब्रॉडकास्टर को भी आर्थिक लाभ होता है. विज्ञापन, प्रसारण अधिकार और प्रमोशनल गतिविधियां टीम की मौजूदगी पर निर्भर करती हैं. टीम के बाहर रहने पर यह आय भी खत्म हो जाएगी और इससे PCB और साझेदारों के बीच रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं.

भविष्य की योजनाओं पर असर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप जैसी प्रतियोगिताओं से मिलने वाली आय पर कई विकासात्मक और प्रशिक्षण योजनाओं का खर्च करता है. टीम के बाहर रहने की स्थिति में इन योजनाओं पर रोक लग सकती है. युवा खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग कैंप, स्थानीय टूर्नामेंट और अन्य विकासात्मक गतिविधियों में कमी आ सकती है.

मुस्तफिजुर रहमान से शुरू हुआ पूरा विवाद
आपको बता दें कि इस पूरे विवाद की जड़ बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किया जाना माना जा रहा है. इसी घटना के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखकर भारत में होने वाले अपने वर्ल्ड कप मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग रखी. इस मांग को पाकिस्तान ने खुलकर समर्थन दिया और बांग्लादेश के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की, लेकिन आईसीसी इस दबाव में नहीं आया.

ICC का बड़ा फैसला, बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर
काफी विचार-विमर्श के बाद आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग को खारिज कर दिया और अंततः उसे टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर करने का फैसला लिया. इस फैसले ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी नाराज कर दिया. पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सार्वजनिक रूप से आईसीसी पर पक्षपात और दोहरे रवैये के आरोप लगाए और यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप के बहिष्कार पर विचार कर सकता है.

PAK की धमकी के बाद ICC का अल्टीमेटम
पाकिस्तान की इस आक्रामक बयानबाजी से आईसीसी बेहद नाराज हुआ. परिषद ने साफ शब्दों में संदेश दिया कि अगर पाकिस्तान भी बांग्लादेश की तरह टूर्नामेंट से हटने का फैसला करता है, तो उस पर गंभीर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. आईसीसी ने संकेत दिया कि ऐसी स्थिति में पाकिस्तान की द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर रोक, पाकिस्तान सुपर लीग में विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर असर और एशिया कप से बाहर किए जाने जैसे कदम उठाए जा सकते हैं.

ICC के रुख से बदले पाकिस्तान के तेवर
आईसीसी के इस सख्त रवैये के बाद पाकिस्तान की रणनीति में तुरंत बदलाव देखने को मिला. बहिष्कार की धमकी देने के अगले ही दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया. इससे साफ हो गया कि पाकिस्तान किसी भी कीमत पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलग-थलग पड़ने का जोखिम नहीं लेना चाहता.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा खाका
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. प्रत्येक टीम को ग्रुप चरण में चार मैच खेलने होंगे, जिसके बाद सुपर-8 और नॉकआउट मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जो 29 जनवरी, 31 जनवरी और 1 फरवरी को लाहौर में आयोजित होगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान की घोषित टीम
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है. उनके साथ बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, फखर जमां, नसीम शाह और मोहम्मद नवाज जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में शामिल हैं. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ख्वाजा नफाय, साहिबजादा फरहान और उस्मान खान संभालेंगे. टीम संयोजन को संतुलित रखते हुए चयनकर्ताओं ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण चुना है.

ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान का मुकाबला किनसे
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप चरण में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 7 फरवरी को नीदरलैंड्स से कोलंबो में होगा. इसके बाद 10 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ मैच खेला जाएगा. सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 फरवरी को भारत के खिलाफ कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. ग्रुप चरण का आखिरी मैच पाकिस्तान 18 फरवरी को नामीबिया के खिलाफ खेलेगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag