बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर करने पर भड़के शाहिद अफरीदी, ICC पर उठाए सवाल
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेष को बाहर करने के बाद बांग्लादेश हसे ज्यादा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को मिर्ची लग रही है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी को याद दिलाते हुए ICC से सवाल उठाए हैं.

T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप से बांग्लादेश को बाहर किए जाने के बाद सबसे ज्यादा मिर्ची पाकिस्तान को लेकर लग रहा है. पीसीबी प्रमुख मौसीन नकवी के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शहीद अफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ICC पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए दोहरे मापदंड पर सवाल किए हैं.
बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड हुआ शामिल
भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे विवाद के दौरान ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को 24 घंटे की मोहलत देते हुए कहा कि वो जल्द स्पष्ट करें कि भारत में वर्ल्ड कप खेलने आएंगे या नहीं. जिसकसे जवाब में बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का फैसला लिया.
इस फैसले में बाद ICC ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप में शामिल कर लिया. ICC द्वारा सख्त कदम उठाए जाने के बाद अब बांग्लादेश के साथ-साथ पाकिस्तान को मिर्ची लग रही है.
शहीद अफरीदी का तीखा बयान
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शहीद अफरीदी ने ICC के इस कदम को निराशाजनक बताते हुए दोहरा मापदंड बताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि साल 2025 में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत ने पाकिस्तान दौरा से मना कर दिया था. उन्होंने भी सुरक्षा का हवाला देते हुए ICC से मांग की थी, जिसपर ICC ने उनके सारे मैच दुबई में शिफ्ट कर दिए.
उन्होंने आगे ICC को लेकर कहा कि श्विक क्रिकेट प्रशासन की नींव एकसमानता और निष्पक्षता है. बांग्लादेशी खिलाड़ी और उसके साथ उनके फैंस भी सम्मान के पात्र हैं, न कि मिश्रित मापदंडों की. ICC को अपने संबंध बनाने चाहिए, न कि सबंध को तोडना चाहिए.
जेसन गिलेस्पी ने ICC से किया सवाल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने भी ICC से सवाल किया है कि क्या आईसीसी ने इस बात का कोई स्पष्टीकरण दिया है कि बांग्लादेश भारत से बाहर अपने मैच क्यों नहीं खेल सका? उन्होंने ने भी चैंपियंस ट्रॉफी का जिक्र करते हुए भारत पाकिस्तान के मैच को याद दिलाया.

उन्होंने बोला कि ICC भारत को अनुमति दी थी, लेकिन बांग्लादेश के साथ ऐसा व्यवहार क्यों? हालांकि थोड़ी देर बाद गिलेस्पी ने अपने इस पोस्ट को सोशल मीडिया से हटा दिया है.


