Republic Day Celebration: 'भक्तों को लेकर जाएंगे अयोध्या,' दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बोले सीएम केजरीवाल

Republic Day Celebration: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब तक 83,000 लोगों को 'तीर्थ-यात्रा' पर ले जाया गया है. कई लोगों ने अयोध्या जाने की इच्छा जताई है.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Republic Day Celebration: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर भी बात की, उन्होंने कहा कि '22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा दुनिया भर में सभी के लिए बेहद गर्व और खुशी की बात थी.'

छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम 

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि 'हम वरिष्ठ नागरिकों के लिए 12 तीर्थ स्थलों की मुफ्त में 'तीर्थ-यात्रा' कराते हैं. अब तक 83,000 लोगों को 'तीर्थ-यात्रा' पर ले जाया गया है. कई लोगों ने अयोध्या जाने की इच्छा व्यक्त की है. हम अधिक से अधिक लोगों को अयोध्या जी ले जाने का प्रयास करेंगे.'

भक्तों को लेकर जाएंगे अयोध्या- सीएम केजरीवाल 

छत्रसाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'हम दिल्ली से अयोध्या तक भक्तों की यात्रा को प्रायोजित करने की पूरी कोशिश करेंगे. एक तरफ, हमें खुद को भगवान राम के लिए समर्पित करना है, दूसरी ओर, पूरी ईमानदारी के साथ हमें अपने राष्ट्र के कल्याण के लिए खुद को समर्पित करना होगा. अगर हम भगवान राम के रास्ते पर चलें तो भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनने से कोई नहीं रोक सकता.' 

'रामराज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेकर सरकार चलाने की कोशिश'

छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जब रामराज्य की बात आती है तो कहा जाता है कि पूरे मानव इतिहास में सुख-शांति वाला इतना सुशासन कभी नहीं आया. हम रामराज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेकर अपनी सरकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं. हमने रामायण में वर्णित राम राज्य की परिभाषा और अवधारणा को 10 बिंदुओं के भीतर समेट लिया है. हम इसी आधार पर अपनी सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं.

calender
25 January 2024, 12:18 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो