score Card

दिल्ली में कानून का कड़ा पहरा, 285 गिरफ्तार; सैकड़ों मोबाइल और वाहन बरामद

 नव वर्ष के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी के संवेदनशील इलाकों में रातभर चले विशेष अभियान में सैकड़ों लोगों को पकड़ा गया, भारी मात्रा में अवैध हथियार, ड्रग्स और चोरी की संपत्ति जब्त की गई.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: नए साल की रौनक से पहले दिल्ली पुलिस ने राजधानी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान को 'ऑपरेशन आघट 3.0' नाम दिया गया, जिसके तहत जिले के संवेदनशील और अपराध-प्रवण इलाकों में रातभर सघन तलाशी, छापेमारी और जांच की गई. इस कार्रवाई का उद्देश्य संगठित अपराध, सड़क अपराध और बार-बार कानून तोड़ने वाले अपराधियों पर लगाम लगाना था.

अलग-अलग कानूनों के तहत सैकड़ों गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, इस अभियान के दौरान अलग-अलग कानूनों के तहत कुल 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें शस्त्र अधिनियम, उत्पाद शुल्क अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम और जुआ अधिनियम के मामलों में शामिल आरोपी थे. इसके अलावा, संभावित अपराधों को रोकने के लिए निवारक कार्रवाई के तहत 504 लोगों को हिरासत में लिया गया.

आदतन अपराधियों के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाया गया. पुलिस ने 116 सूचीबद्ध बदमाशों को पकड़ा, जबकि 10 संपत्ति अपराधियों और 5 वाहन चोरों को भी दबोचा गया. अधिकारियों का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से इलाके में अपराध की घटनाओं पर असर पड़ेगा.

बड़ी मात्रा में बरामद हुए अवैध हथियार

अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों की बरामदगी भी की गई. पुलिस ने 21 देसी पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू जब्त किए. इसके साथ ही, मादक पदार्थों और अवैध शराब की खेप भी पकड़ी गई, जो नए साल से पहले बाजार में सप्लाई किए जाने की आशंका थी.

लूट-चोरी की गाड़िया और मोबाइल फोन भी हुए बरामद 

चोरी की संपत्ति की बरामदगी भी इस अभियान की बड़ी उपलब्धि रही. पुलिस ने 310 चोरी, लूटे या गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके अलावा, वाहन चोरी के नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए 231 दोपहिया वाहन और एक चार पहिया वाहन जब्त या बरामद किए गए.

कुल मिलाकर, रातभर चली गश्त, स्थानीय खुफिया जानकारी और लक्षित छापेमारी के जरिए 1,306 लोगों को एहतियाती तौर पर हिरासत में लिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ‘ऑपरेशन आघट 3.0’ एक निवारक और निरोधक कदम था, ताकि नए साल के जश्न के दौरान अपराध और अव्यवस्था को रोका जा सके.

calender
27 December 2025, 08:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag