'नाम उजागर करो, शर्मिंदा करो!' एपस्टीन फाइलों को लेकर ट्रंप का बड़ा हमला
जेफरी एपस्टीन केस एक बार फिर अमेरिकी राजनीति के केंद्र में आ गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्याय विभाग पर सीधा हमला बोलते हुए मांग की है कि एपस्टीन से जुड़े डेमोक्रेट नेताओं के नाम सार्वजनिक किए जाएं. ट्रंप ने इस पूरे मामले को "डेमोक्रेट-प्रेरित धोखा" बताया है.

नई दिल्ली: अमेरिका में कुख्यात कारोबारी जेफरी एपस्टीन से जुड़े मामले ने दोबारा राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्याय विभाग पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर इस केस को खींच रहा है. ट्रंप का कहना है कि एपस्टीन से जुड़े लोगों में डेमोक्रेट्स शामिल थे, न कि रिपब्लिकन.
ट्रुथ सोशल पोस्ट से बढ़ा विवाद
ट्रुथ सोशल पर साझा एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि एपस्टीन से जुड़े दस लाख से अधिक नए दस्तावेज सामने आए हैं. उन्होंने न्याय विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपना सारा समय "0डेमोक्रेट-प्रेरित धोखे" पर बर्बाद कर रहा है, जबकि चुनावी धोखाधड़ी जैसे मुद्दों पर काम होना चाहिए.
'नाम सार्वजनिक करो और शर्मिंदा करो'
ट्रंप ने साफ शब्दों में मांग की कि एपस्टीन से जुड़े डेमोक्रेट नेताओं के नाम सार्वजनिक किए जाएं. उन्होंने लिखा, "उन सभी नामों को सामने लाओ, उन्हें शर्मिंदा करो और देश की मदद करने पर ध्यान दो." ट्रंप ने इस जांच को एक और "चुड़ैल का शिकार" करार दिया.
क्रिसमस पोस्ट में भी लगाए गंभीर आरोप
इससे पहले क्रिसमस के दिन ट्रंप ने एक लंबे पोस्ट में दावा किया था कि उन्होंने एपस्टीन से संबंध बहुत पहले ही तोड़ लिए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि डेमोक्रेट्स और मीडिया मिलकर इस घोटाले का दोष उनके ऊपर डालने की कोशिश कर रहे हैं.
कांग्रेस का आदेश और न्याय विभाग की सफाई
पिछले महीने कांग्रेस ने एक द्विदलीय विधेयक पारित किया था, जिसमें न्याय विभाग को एपस्टीन से जुड़े सभी गैर-वर्गीकृत दस्तावेज 30 दिनों के भीतर जारी करने का निर्देश दिया गया था. हालांकि समयसीमा के बावजूद सभी रिकॉर्ड सामने नहीं आ सके.
नए दस्तावेज और राजनीतिक सवाल
न्याय विभाग ने हाल ही में लाखों दस्तावेजों का पहला सेट जारी किया है, जिनमें ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का भी जिक्र है. इसके बावजूद दोनों दलों के सांसदों ने अधूरी जानकारी और संपादन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. विभाग का कहना है कि नए मिले दस्तावेजों की समीक्षा में अभी कुछ और समय लगेगा.


