score Card

सलमान खान का 60वां जन्मदिन बना यादगार, पनवेल फार्महाउस के बाहर पैपराजी के साथ काटा केक

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान का आज, 27 दिसंबर को 60वां जन्मदिन है. इस मौके पर सलमान अपने पनवेल स्थित फार्महाउस से बाहर आए और वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के साथ खुशी साझा की.

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान का आज, 27 दिसंबर को 60वां जन्मदिन है. उन्होंने अपने जन्मदिन की शुरूआत बेहद सादगी, अपनापन और और एक दिल छू लेने वाले अंदाज में की. इस मौके पर सलमान अपने पनवेल स्थित फार्महाउस से बाहर आए और वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के साथ खुशी साझा की. सलमान ने पैपराजी के साथ केक काटा और तस्वीरें भी खिंचवाईं, इसके साथ ही केक का एक टुकड़ा भी दिया. उनका यह सहज और दिल से जुड़ा व्यवहार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसे देखकर फैंस ने मीडिया के साथ उनके मजबूत रिश्ते की जमकर तारीफ की. 

बीती रात सलमान ने पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में अपने बर्थडे पार्टी होस्ट की थी. वैसे तो उनके बर्थडे का जश्न ज्यादातर निजी रखा गया था, लेकिन पार्टी में सलमान खान का परिवार, उनके करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई नामचीन चेहरे नजर आए.

परिवार और दोस्तों के साथ मनाया जन्मदिन

सलमान खान के जन्मदिन की पार्टी में आदित्य रॉय कपूर, रकुल प्रीत सिंह, हुमा कुरैशी सहित कई जानी-पहचानी हस्तियां शामिल हुईं. उनके परिवार के सदस्य भी इस खास मौके पर मौजूद थे. भाई अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान के साथ नजर आए, वहीं भतीजे अरहान खान और निर्वाण खान भी फार्महाउस के बाहर दिखाई दिए. बहन अर्पिता खान अपने पति आयुष शर्मा के साथ समारोह में शामिल हुईं.

पार्टी में तब्बू पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी के साथ पहुंचीं. धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी आईं थीं. सलमान के माता-पिता सलीम खान और सलमा खान की मौजूदगी ने इस जश्न को पूरी तरह पारिवारिक बना दिया.

‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर उत्साह

जन्मदिन के जश्न के साथ-साथ सलमान खान के फैंस उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी उत्साहित नजर आए, खासकर उनकी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर. उम्मीद की जा रही थी कि अभिनेता अपने जन्मदिन पर फिल्म से जुड़ा कोई बड़ा अपडेट साझा करेंगे.

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में एक सूत्र ने बताया, “सलमान खान अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गलवान’ से जुड़ी एक अहम जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ साझा करेंगे. फिल्म से जुड़ा एक खास हिस्सा दोपहर 2 से 4 बजे के बीच जारी किया जाएगा.”

गलवान युद्ध पर आधारित फिल्म और खास श्रद्धांजलि

अपूर्वा लखिया के निर्देशन में बन रही ‘बैटल ऑफ गलवान’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और इसमें साहस, बलिदान और दृढ़ संकल्प की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म का निर्माण सलमान खान अपने प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स के तहत कर रहे हैं। फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.

सूत्रों के मुताबिक, सलमान के जन्मदिन समारोह के दौरान एक खास श्रद्धांजलि वीडियो भी दिखाया गया, जिसे उनके दोस्तों, परिवार और फिल्म निर्माताओं ने मिलकर तैयार किया था. इस वीडियो में भावनात्मक संदेश और निजी यादें शामिल थीं, जहां कई निर्देशकों ने सलमान के साथ अपने काम करने के अनुभव साझा किए.

calender
27 December 2025, 08:07 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag