Wrestlers Protest: नरेश टिकैत ने पहलवानों को गंगा में मेडल बहाने से रोका, सरकार को 5 दिन का अंतिम चेतावनी
पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध के निशान के रूप में अपने पदक गंगा नदी में विसर्जित करने के लिए हरिद्वार पहुंचे।

हाइलाइट
- Wrestlers Protest: मेडल बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे पहलवान
Wrestlers Protest: यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध कर रहे पहलवानो के मामले में काफी हलचल देखने को मिली। खिलाड़ियों ने दोपहर को दावा किया कि वह शाम 6 बजे अपने सारे मेडल गंगा नदी में बहाएंगे।
मेडल बहाने के लिए पहलवान हरिद्वार में हर की पौड़ी पहुंच भी गए, लेकिन इस काम को अंजाम देने से पहले किसान नेता नरेश टिकैत ने वहां पहुंचकर पहलवानों को रोक लिया है। टिकैत ने रेसलर्स को समझाते हुए मेडल अपने पास ले लिए और सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है।
#WATCH हरिद्वार: नरेश टिकैत हरिद्वार पहुंचे, उन्होंने पहलवानों से मेडल लिए और पांच दिन का समय मांगा।
पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर WFI प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध के निशान के रूप में गंगा नदी में अपने पदक विसर्जित करने के लिए एकत्र हुए हैं।… pic.twitter.com/UmnJr2hacD— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2023
इस बीच मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा यह बहुत दुख की बात है कि ये ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने देश का मान बढ़ाया, वे देश के लिए कई प्रतिष्ठित पदक लेकर आए, उन्होंने देश की सेवा की, आज वे हार रहे हैं। प्रधानमंत्री ने खुद उन्हें देश के नायक के रूप में सम्मान किया और अब उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया जा रहा है, यह देखकर दुख होता है। मैं सरकार के इस रवैये को नहीं समझ पा रहा। इसके पीछे की राजनीति हो रही है।
बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि पहलवानों को समझाएंगे कि वह मेडल को गंगा में प्रवाहित न करके राष्ट्रपति को सौंप दें।


