score Card

होनी को कुछ और ही था मंजूर! आनंद के पटेल दंपति ने पहले 6 जून को बुक की थी फ्लाइट, लेकिन फिर बदला प्लान...

गुजरात के आनंद के 33 एनआरआई यात्रियों समेत एयर इंडिया AI171 विमान अहमदाबाद से लंदन जाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मोनाली-सनी पटेल जैसे परिवारों की उम्मीदें टूट गईं. हादसे में 274 लोगों की मौत हुई, जिससे आनंद और पूरे गुजरात में शोक फैल गया. जांच और ब्लैक बॉक्स फोरेंसिक विश्लेषण जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

गुजरात के आनंद को देश के एनआरआई शहर के नाम से जाना जाता है. गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुल 274 लोगों की जान गई. इनमें से 33 लोग आनंद के थे, जिनमें अधिकांश एनआरआई या विदेशों से जुड़े हुए थे. इस हादसे ने आनंद समुदाय में गहरा शोक उत्पन्न कर दिया है.

मोनाली और सनी पटेल का परिवार

ऐसे ही एक परिवार के दो सदस्य मोनाली पटेल और उनके पति सनी पटेल भी इस विमान में सवार थे और दुर्घटना में मारे गए. दोनों पहले 6 जून की फ्लाइट से लंदन लौटने वाले थे, लेकिन कुछ व्यक्तिगत कारणों से उनकी यात्रा 12 जून तक स्थगित हो गई. उनके रिश्तेदार जिग्नेश पटेल, जो आनंद के पास गण गांव में रहते हैं, ने बताया कि मोनाली का इलाज चल रहा था और सनी अपने व्यवसाय से वक्त निकालकर उनके पास आए थे.

मोनाली के प्रति गहरा लगाव

जिग्नेश ने मोनाली को "बहन से भी अधिक" बताया. उन्होंने कहा, "मोनाली मेरे दो साल के बेटे से बहुत जुड़ी थी. उनके अपने बच्चे नहीं थे, लेकिन हमारे परिवार के बच्चे उनके लिए परिवार जैसे थे." मोनाली के जाने से परिवार में भारी शोक है.

अंतिम मिलन और विदाई

12 जून की सुबह जिग्नेश अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मोनाली और सनी से मिलने गए. मोनाली ने उनसे गले लगकर विदाई ली और आश्वासन दिया कि वह जल्द वापस आएंगी. उन्होंने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अपनी चेक-इन प्रक्रिया पूरी की और उड़ान से कुछ मिनट पहले तक अपने परिवार से संपर्क में रहीं. उन्होंने जिग्नेश को दोपहर 1:20 बजे संदेश भेजा कि सब ठीक है, और फिर अलविदा कहा. कुछ ही समय बाद विमान हादसे की खबर आई.

परिवार की व्यथा

मोनाली के माता-पिता मुकेश और जयश्री पटेल को हादसे के एक दिन बाद लंदन से अहमदाबाद बुलाया गया. उन्हें बेटी की मौत के बारे में अभी सूचित नहीं किया गया था; बताया गया कि वे आईसीयू में हैं. परिवार ने डीएनए सैंपल दिए ताकि शव की पुष्टि हो सके. जिग्नेश ने बताया कि उनकी मां सदमे में हैं और परिवार ने यह खबर बेहद सावधानी से संभाली है.

मोनाली-सनी की शादी और संबंध

मोनाली और सनी की शादी सात साल पहले लंदन में हुई थी. जिग्नेश शादी में नहीं जा सके क्योंकि उनका वीज़ा नहीं बना था. सनी कई बार भारत आ चुके थे और यहां की संस्कृति और लोगों से बेहद लगाव था. मोनाली हर साल राखी बांधने जिग्नेश के घर आती थीं. दोनों का रिश्ता चचेरे भाई-बहनों से बढ़कर था. उनकी अनुपस्थिति में गली के बच्चे भी बहुत दुखी हैं.

दुख की यह घड़ी

यह विमान दुर्घटना आनंद सहित पूरे गुजरात के लिए एक बड़ी त्रासदी साबित हुई है. जिन परिवारों को उम्मीदें थीं, वे अब गहरे शोक में डूब गए हैं. दुर्घटना की जांच जारी है और ब्लैक बॉक्स के फोरेंसिक विश्लेषण से कारणों का पता लगाया जा रहा है.

calender
14 June 2025, 02:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag