score Card

नहीं रहे इंडियन कोस्ट गार्ड के डीजी राकेश पाल, पढ़ें उनके कामयाबी के किस्से

भारतीय तटरक्षक के प्रमुख राकेश पाल का हाल ही में चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्हें गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया था. राकेश पाल ने जुलाई 2023 में भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के 25वें डायरेक्टर जनरल के रूप में नियुक्ति प्राप्त की थी. वे हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ नई सुविधाओं के उद्घाटन समारोह में भी शामिल हुए थे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Who Was Rakesh Pal: भारतीय तटरक्षक के प्रमुख राकेश पाल का चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्हें गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया था. राकेश पाल, जिन्होंने जुलाई 2023 में भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के 25वें डायरेक्टर जनरल के रूप में नियुक्ति प्राप्त की थी, हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ नई सुविधाओं के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट किया 'आज चेन्नई में भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक श्री राकेश पाल के असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ. वह एक सक्षम और प्रतिबद्ध अधिकारी थे जिनके नेतृत्व में आईसीजी भारत की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में बड़ी प्रगति कर रहा था. उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.

कौन थे राकेश पाल

राकेश पाल भारतीय तटरक्षक बल के 25वें डायरेक्टर जनरल (डीजी) थे. उनका निधन हाल ही में चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ. राकेश पाल को जुलाई 2023 में भारतीय तटरक्षक बल का प्रमुख नियुक्त किया गया था.

राकेश पाल का करियर और योगदान

राकेश पाल ने भारतीय तटरक्षक के डायरेक्टर जनरल के रूप में जुलाई 2023 में पदभार संभाला. इस भूमिका में, उन्होंने तटरक्षक बल की सुरक्षा और संचालन से संबंधित प्रमुख जिम्मेदारियों का निर्वहन किया. राकेश पाल ने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं और योजनाओं का नेतृत्व किया, जिसमें तटरक्षक बल की क्षमताओं को सुदृढ़ करना और समुद्री सुरक्षा को बेहतर बनाना शामिल था.

वे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ नई सुविधाओं के उद्घाटन समारोह में भी शामिल हुए थे, जो उनकी सक्रियता और पेशेवर जिम्मेदारी का प्रमाण था. राकेश पाल की दूरदर्शिता और नेतृत्व की क्षमताओं ने भारतीय तटरक्षक बल को मजबूत और प्रभावी बनाया. उनके योगदान को भारतीय समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जाता है. उनके निधन से भारतीय तटरक्षक बल और सुरक्षा क्षेत्र में एक बड़ा क्षति हुई है.

calender
18 August 2024, 09:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag