PAK के 'दोस्त' तुर्की की एयरलाइंस के प्लेन में मिला विस्फोटक, DGCA ने दे डाली चेतावनी
भारत ने तुर्की एयरलाइंस को विमानन नियमों के उल्लंघन और बिना अनुमति विस्फोटक सामग्री ले जाने पर सख्त चेतावनी दी है. DGCA ने खामियों को तत्काल सुधारने का आदेश देते हुए भविष्य में और कड़ी निगरानी की बात कही है.

भारत ने तुर्की एयरलाइंस पर बड़ा कदम उठाते हुए उसे विमानन नियमों के उल्लंघन को लेकर सख्त चेतावनी दी है. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की एक व्यापक जांच में एयरलाइंस की कई उड़ानों में गंभीर खामियां सामने आई हैं, जिनमें से एक में बिना सूचना के खतरनाक विस्फोटक सामग्री ले जाई जा रही थी. ये जांच 29 मई से 2 जून के बीच दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर की गई.
DGCA की कार्रवाई ऐसे वक्त में सामने आई है जब भारत और तुर्की के बीच कूटनीतिक संबंधों में तनाव है, खासकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान को तुर्की के समर्थन के बाद. अब DGCA ने तुर्की एयरलाइंस को सभी खामियों को तत्काल दूर करने का आदेश देते हुए भविष्य में और कड़ी निगरानी की चेतावनी दी है.
बिना अनुमति के खतरनाक सामान ले जा रहा था विमान
DGCA के मुताबिक, तुर्की एयरलाइंस की एक कार्गो उड़ान में ऐसे खतरनाक पदार्थ मौजूद थे, जिनके लिए नियमानुसार डीजीसीए से पूर्व अनुमति लेनी आवश्यक थी. विमानन मंत्रालय ने कहा कि कार्गो में खतरनाक सामान था जिसके लिए DGCA से अनुमति की आवश्यकता होती है. ये ना तो संलग्न पाया गया और ना ही खतरनाक सामान घोषणा में इसका उल्लेख किया गया था. ये सीधे तौर पर सुरक्षा नियमों का गंभीर उल्लंघन है.
ग्राउंड ऑपरेशन में भी गड़बड़ी
जांच में ये भी सामने आया कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तुर्की एयरलाइंस के ग्राउंड ऑपरेशन को देख रहे मार्शलर के पास वैध योग्यता कार्ड तक नहीं था. इसके अलावा विमान के आगमन के दौरान मेंटेनेंस इंजीनियर की अनुपस्थिति में सारा कार्य एक तकनीशियन ने किया. ये स्थिति ICAO (अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन) के मानकों के विरुद्ध मानी गई.
DGCA ने पाया कि तुर्की एयरलाइंस और उसके ग्राउंड हैंडलिंग एजेंट के बीच कोई 'Service Level Agreement' (सेवा-स्तर समझौता) नहीं था. इससे उपकरणों की जवाबदेही और निगरानी व्यवस्था कमजोर रही. विमान संचालन की गुणवत्ता और यात्रियों की सुरक्षा पर इससे गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं.
'सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया तो...': DGCA
DGCA ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर तुर्की एयरलाइंस सुरक्षा मानकों का उल्लंघन जारी रखती है, तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है या भारत में उसकी उड़ानों पर रोक भी लगाई जा सकती है. DGCA का कहना है कि एयरलाइंस को ICAO और DGCA के सभी सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा.


