65 करोड़ के मीठी नदी घोटाले में डिनो मोरिया का नाम आया सामने, जांच में जुटी मुंबई पुलिस
बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया और उनके भाई संटिनो से मुंबई EOW ने 65 करोड़ के मीठी नदी डी-सिल्टिंग घोटाले में पूछताछ की है, जहां उनका नाम मुख्य आरोपी केतन कदम से बातचीत के आधार पर सामने आया है.

मुंबई के आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सोमवार को बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया और उनके भाई Santino से पूछताछ की. ये पूछताछ 65 करोड़ रुपये के मीठी नदी डी-सिल्टिंग घोटाले में उनकी संभावित भूमिका की जांच के लिए की गई है. पुलिस ने Dino Morea और मुख्य आरोपी केतन कदम के बीच कई फोन कॉल्स की बातचीत रिकॉर्ड्स बरामद की है, जिसके बाद दोनों भाइयों का नाम इस मामले में सामने आया है.
मुंबई पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, Dino Morea और उनके भाई की केतन कदम से बातचीत की पुष्टि हुई है, जिसके आधार पर अब इस मामले की जांच और गहन कर दी गई है. इस घोटाले में कई लोगों के नाम जुड़े हैं और पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मिथि नदी डी-सिल्टिंग घोटाले का खुलासा
मीठी नदी डी-सिल्टिंग घोटाला बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) के सिल्ट पुशर मशीनों और ड्रीजिंग उपकरणों के किराये में वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है. मुख्य आरोपी केतन कदम और उनके सहयोगी जयेश जोशी, Woder India LLP और Virgo Specialties Pvt Ltd से जुड़े हैं. इस घोटाले में बीएमसी के स्टॉर्म वाटर ड्रेन्स विभाग और मटप्रॉप के अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आई है.
मुंबई के आर्थिक अपराध शाखा द्वारा चल रही मीठी नदी डी-सिल्टिंग घोटाले की जांच में अब बॉलीवुड एक्टर Dino Morea और उनके भाई भी संदिग्ध बन गए हैं. पुलिस उनके और मुख्य आरोपी केतन कदम के बीच मिली बातचीत की पड़ताल कर रही है. इस केस का आगे क्या होगा, ये अब आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा.
Dino Morea का आने वाला प्रोजेक्ट
Dino Morea ने बॉलीवुड में फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ‘रहाज’, ‘गुनाह’, ‘अक्सर’, ‘लाइफ में कभी कभी’, ‘दस कहानियां’ और ‘हीरोज’ जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी. उनका हालिया प्रोजेक्ट वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ रहा, जिसमें ज़ीनत अमान, ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिकाओं में थे.
वो जल्द ही ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे, जो 6 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के निर्देशक तरुण मनसुखानी हैं और इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फारदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और जॉनी लीवर जैसे स्टार्स भी हैं.


