PM मोदी से मिले दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान, जानें कैसे यूएई-भारत की दोस्ती को मिलेगी नई उड़ान
Sheikh Hamdan meets PM Modi: दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस उच्च स्तरीय बैठक में दोनों नेताओं ने भारत-यूएई संबंधों को और सशक्त बनाने के लिए विभिन्न रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. शेख हमदान भारत अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए हुए हैं.

Sheikh Hamdan meets PM Modi: दुबई के क्राउन प्रिंस, उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने भारत की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा की शुरुआत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उच्च स्तरीय मुलाकात के साथ की. यह यात्रा उनकी वर्तमान पदभार में भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है, जो भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच रणनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक साझेदारी को एक नई दिशा देने का संकेत देती है.
प्रधानमंत्री मोदी और शेख हमदान के बीच हुई बातचीत में दोनों देशों के बीच गहरे और व्यापक होते संबंधों की झलक साफ तौर पर देखने को मिली. खासकर व्यापार, निवेश और रक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. पीएम मोदी ने एक समृद्ध भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को दोहराया.
It was a pleasure meeting the Prime Minister @NarendraModi today in New Delhi. Our conversations reaffirmed the strength of UAE–India ties which is built on trust, shaped by history, and driven by a shared vision to create a future full of opportunity, innovation, and lasting… pic.twitter.com/D3mXzPteLS
— Hamdan bin Mohammed (@HamdanMohammed) April 8, 2025
व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर केंद्रित बातचीत
बैठक के दौरान पीएम मोदी और शेख हमदान ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया. दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश के अवसरों को और अधिक विस्तार देने के साथ-साथ रक्षा क्षेत्र में सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने पर सहमति जताई. यह बातचीत दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास और साझेदारी की नई परिभाषा को रेखांकित करती है.
रक्षा मंत्री से भी हुई अहम मुलाकात
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद शेख हमदान ने भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक की. इस बातचीत में रणनीतिक और रक्षा साझेदारी को और विस्तार देने के तरीकों पर चर्चा हुई. दोनों पक्षों ने सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता के लक्ष्यों के साथ संयुक्त पहल को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई.
PHOTO | Delhi: The Crown Prince of Dubai, Deputy PM and Minister of Defence Sheikh Hamadan Bin Mohammad Al Maktoum held a bilateral meeting with Defence Minister Rajnath Singh.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 8, 2025
(Photo Source: Third Party) pic.twitter.com/msnfGYJ4tS
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी संवाद
शेख हमदान की भारत यात्रा के दौरान वह विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिलेंगे. इन बैठकों में कूटनीतिक सहयोग और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श की उम्मीद है, जो दोनों देशों के दीर्घकालिक रणनीतिक हितों को आगे बढ़ाने में मदद करेगा.
Delighted to welcome Crown Prince of Dubai and DPM & Minister of Defence of UAE HH @HamdanMohammed at the start of his first official visit to India.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 8, 2025
Value his positive sentiments for our wide-ranging cooperation and vibrant ties.
🇮🇳 🇦🇪 pic.twitter.com/95swFwUKoh
मुंबई में बिजनेस राउंडटेबल में होंगे शामिल
क्राउन प्रिंस अपनी यात्रा के दौरान मुंबई में आयोजित एक बिजनेस राउंडटेबल का हिस्सा भी बनेंगे. इस आयोजन में वह भारत और यूएई के व्यापारिक नेताओं से मिलकर व्यापार और निवेश के नए अवसरों पर चर्चा करेंगे. यह कदम दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.


