score Card

PM मोदी से मिले दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान, जानें कैसे यूएई-भारत की दोस्ती को मिलेगी नई उड़ान

Sheikh Hamdan meets PM Modi: दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस उच्च स्तरीय बैठक में दोनों नेताओं ने भारत-यूएई संबंधों को और सशक्त बनाने के लिए विभिन्न रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. शेख हमदान भारत अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए हुए हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sheikh Hamdan meets PM Modi: दुबई के क्राउन प्रिंस, उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने भारत की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा की शुरुआत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उच्च स्तरीय मुलाकात के साथ की. यह यात्रा उनकी वर्तमान पदभार में भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है, जो भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच रणनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक साझेदारी को एक नई दिशा देने का संकेत देती है.

प्रधानमंत्री मोदी और शेख हमदान के बीच हुई बातचीत में दोनों देशों के बीच गहरे और व्यापक होते संबंधों की झलक साफ तौर पर देखने को मिली. खासकर व्यापार, निवेश और रक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. पीएम मोदी ने एक समृद्ध भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को दोहराया.

व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर केंद्रित बातचीत

बैठक के दौरान पीएम मोदी और शेख हमदान ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया. दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश के अवसरों को और अधिक विस्तार देने के साथ-साथ रक्षा क्षेत्र में सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने पर सहमति जताई. यह बातचीत दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास और साझेदारी की नई परिभाषा को रेखांकित करती है.

रक्षा मंत्री से भी हुई अहम मुलाकात

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद शेख हमदान ने भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक की. इस बातचीत में रणनीतिक और रक्षा साझेदारी को और विस्तार देने के तरीकों पर चर्चा हुई. दोनों पक्षों ने सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता के लक्ष्यों के साथ संयुक्त पहल को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई.

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी संवाद

शेख हमदान की भारत यात्रा के दौरान वह विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिलेंगे. इन बैठकों में कूटनीतिक सहयोग और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श की उम्मीद है, जो दोनों देशों के दीर्घकालिक रणनीतिक हितों को आगे बढ़ाने में मदद करेगा.

मुंबई में बिजनेस राउंडटेबल में होंगे शामिल

क्राउन प्रिंस अपनी यात्रा के दौरान मुंबई में आयोजित एक बिजनेस राउंडटेबल का हिस्सा भी बनेंगे. इस आयोजन में वह भारत और यूएई के व्यापारिक नेताओं से मिलकर व्यापार और निवेश के नए अवसरों पर चर्चा करेंगे. यह कदम दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.

calender
08 April 2025, 04:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag