score Card

क्या ट्रंप और एलन मस्क के बीच बढ़ रहा मतभेद? टैरिफ वापस लेने के लिए लगा रहे गुहार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 50 प्रतिशत आयात टैरिफ लगाने के फैसले के विरोध में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने राष्ट्रपति से इसे वापस लेने की अपील की है. मस्क ने व्हाइट हाउस के प्रमुख सलाहकार पीटर नवरो पर भी आलोचना की. जिसके बाद से ही ट्रंप प्रशासन में मतभेद बढ़े.न

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा व्यापारिक नीति में किए गए बदलावों ने वैश्विक वित्तीय बाजारों में हड़कंप मचा दिया है. ट्रंप के 50 प्रतिशत आयात टैरिफ लगाने के फैसले के बाद, कई उद्योगपतियों और व्यापारियों ने इसका विरोध किया है. इसमें एक प्रमुख नाम है, दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का. मस्क ने राष्ट्रपति से व्यक्तिगत रूप से अपील की है कि वो इस टैरिफ फैसले को वापस लें. हालांकि, इस कदम से ट्रंप प्रशासन में मतभेद पैदा होने लगे. वहीं, एलन मस्क ने ट्विटर पर अपने विचार साझा करते हुए ट्रंप के प्रमुख सलाहकारों पर भी निशाना साधा. 

एलन मस्क की आलोचना और उनकी अपील

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन से आयातित वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद, एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध किया. इसके साथ ही, राष्ट्रपति से इस फैसले को वापस लेने की अपील की. एलन मस्क ने व्हाइट हाउस के एक प्रमुख सलाहकार पीटर नवरो पर भी निशाना साधा, जो टैरिफ नीति के मुख्य आर्किटेक्ट माने जाते हैं. एलन मस्क ने ट्वीट किया- हार्वर्ड से अर्थशास्त्र में पीएचडी होना एक बुरी बात है, अच्छी बात नहीं.

एलन मस्क की ये टिप्पणी व्हाइट हाउस के अधिकारियों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के कारण एक विवाद का कारण बन गई. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ने एक प्रभावशाली और अनुभवी टीम बनाई है, जो विभिन्न विचारों को सामने लाती है, लेकिन जब राष्ट्रपति फैसला लेते हैं, तो सभी एक दिशा में काम करते हैं.

व्यापारिक नीतियों के खिलाफ एलन का विरोध

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क लंबे समय से व्यापारिक नीतियों और विशेष रूप से टैरिफ के खिलाफ रहे हैं. उनका मानना है कि टैरिफ जैसे उपाय व्यवसायों के लिए हानिकारक हो सकते हैं, जो दोनों देशों- अमेरिका और चीन में महत्वपूर्ण निर्माण और उपभोक्ता बाजारों पर निर्भर हैं. हालांकि, विश्लेषकों का कहना है कि इस बार नई टैरिफ नीतियों से अन्य वाहन निर्माता कंपनियां, टेस्ला की तुलना में ज्यादा प्रभावित हो सकती हैं.

टेस्ला की शेयर कीमत में गिरावट

एलन मस्क के टैरिफ विरोधी बयान और राष्ट्रपति से उनकी अपील के बाद, टेस्ला की शेयर कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली. सोमवार को टेस्ला के शेयर 2.5 प्रतिशत गिरकर 233.29 डॉलर पर बंद हुए. ये इस साल के शुरुआत से अब तक की 38 प्रतिशत की गिरावट का प्रतीक है.

मस्क और ट्रंप के बीच बढ़ता मतभेद

एलन मस्क का ट्रंप से सार्वजनिक रूप से असहमत होना उनके और राष्ट्रपति के बीच बढ़ते मतभेदों को उजागर करता है. एलन मस्क ने 2016 में ट्रंप का समर्थन किया था और पिछले साल राष्ट्रपति और अन्य रिपब्लिकन उम्मीदवारों को लगभग 290 मिलियन डॉलर का योगदान दिया था. इसके बावजूद, एलन मस्क का अब ट्रंप की नीतियों पर सार्वजनिक विरोध ये दर्शाता है कि दोनों के बीच रिश्तों में खटास आ रही है.

calender
08 April 2025, 04:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag