सट्टा ऐप्स के प्रमोशन पर फंसे गूगल-मेटा, ED ने भेजा नोटिस
ईडी ने शनिवार को ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामलों की जांच के सिलसिले में गूगल और मेटा को नोटिस जारी किया. ईडी ने उन्हें 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया. ईडी ने दोनों कंपनियों पर ऐसे सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है जो मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला लेनदेन और अन्य वित्तीय अपराधों के लिए जांच के घेरे में हैं.

ED sends notices to Google Meta: ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को गूगल और मेटा को नोटिस जारी करते हुए 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है. ईडी ने दोनों कंपनियों पर ऐसे ऐप्स को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है, जो मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला लेन-देन और अन्य गंभीर वित्तीय अपराधों में जांच के दायरे में हैं.
ईडी की यह कार्रवाई ऐसे समय में सामने आई है जब ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामलों की जांच तेज हो चुकी है और कई बॉलीवुड सितारे व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पहले से ही एजेंसी के रडार पर हैं. अब तकनीकी प्लेटफॉर्म भी जांच के घेरे में आ चुके हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि ईडी पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने के लिए आक्रामक रणनीति अपना रही है.
सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने में गूगल-मेटा की भूमिका
ईडी ने आरोप लगाया है कि गूगल और मेटा ने उन सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने में मदद की जो अवैध तौर पर काम कर रही थीं. एजेंसी का कहना है कि इन कंपनियों ने ऐसे ऐप्स और उनसे जुड़ी वेबसाइट्स को अपने प्लेटफॉर्म्स पर प्रमुखता से विज्ञापन स्लॉट मुहैया कराए, जिससे इनका दायरा देशभर में फैल गया. इन प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर करोड़ों की अवैध कमाई की गई.
ईडी की जांच में सामने आई बड़ी साजिश
प्रवर्तन निदेशालय पिछले कुछ हफ्तों से ऑनलाइन सट्टेबाजी के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रहा है. एजेंसी को शक है कि कई ऐप्स 'स्किल बेस्ड गेम्स' के नाम पर अवैध सट्टेबाजी कर रहे थे. ये ऐप्स हवाला चैनलों के जरिए कमाए गए पैसों को छिपाकर देश के बाहर भेजते थे. अब तक जांच में करोड़ों की अवैध फंडिंग सामने आ चुकी है.
फिल्मी सितारे भी घेरे में
पिछले हफ्ते ईडी ने 29 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसमें कई जाने-माने अभिनेता, टीवी होस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हैं. ईडी द्वारा दर्ज एन्फोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट(ECIR) में प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा जैसे सितारों का नाम शामिल है. आरोप है कि इन हस्तियों ने इन सट्टा ऐप्स का प्रचार करने के बदले भारी रकम ली.


