score Card

ED ने गूगल-मेटा को भेजा नोटिस, लगा सट्टा ऐप्स को बढ़ावा देने का आरोप

ED ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े मामलों में गूगल और मेटा को नोटिस जारी किया है. एजेंसी ने दोनों कंपनियों को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है. आरोप है कि उन्होंने अवैध सट्टा ऐप्स को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

ED sends notices to Google Meta: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए टेक कंपनियों गूगल और मेटा को नोटिस जारी किया है. एजेंसी ने दोनों कंपनियों पर ऐसे ऐप्स का प्रचार-प्रसार करने का आरोप लगाया है जो मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला लेन-देन जैसे गंभीर आर्थिक अपराधों में लिप्त हैं. ईडी का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स ने अवैध सट्टेबाजी वेबसाइट्स को प्रमुख विज्ञापन स्थान दिए, जिससे इनकी पहुंच तेजी से बढ़ी. इससे पहले भी एजेंसी कई सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को पूछताछ के लिए बुला चुकी है. गूगल और मेटा को 21 जुलाई को उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि प्रवर्तन एजेंसी सिर्फ प्रमोटरों ही नहीं, बल्कि तकनीकी माध्यमों से बढ़ावा देने वालों के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाने जा रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag