PMLA केस में रॉबर्ट वाड्रा को ईडी का समन, संजय भंडारी प्रकरण में 17 जून को पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा को ब्रिटेन स्थित हथियार सलाहकार संजय भंडारी से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है.

प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को ब्रिटेन स्थित हथियार सलाहकार संजय भंडारी से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए एक नया समन जारी किया है. उन्हें 17 जून को ED के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. इस मामले की जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है.
स्वास्थ्य कारणों का हवाला
वाड्रा को 10 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पेश होने से मना कर दिया था. उनके वकील ने तब कहा था कि वाड्रा का समन से बचने का कोई इरादा नहीं है. वे इस महीने के अंत में विदेश यात्रा से पहले या बाद में कभी भी ED के समक्ष पेश होने के लिए तैयार हैं.
Skylight Hospitality ने 2008 में खरीदी थी 3.5 एकड़ भूमि
ED ने इस मामले में वाड्रा को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है. एजेंसी ने हरियाणा में 2008 के एक भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी वाड्रा से पूछताछ की थी. इस मामले में वाड्रा की कंपनी Skylight Hospitality ने 2008 में 3.5 एकड़ भूमि खरीदी थी, जिसे बाद में DLF को बेच दिया गया था.
वाड्रा ने इन आरोपों को राजनीतिक षड्यंत्र करार देते हुए कहा है कि उन्हें राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब भी वह सरकार के खिलाफ बोलते हैं तो ED जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जाता है.
भंडारी के खिलाफ कार्रवाई
इस बीच, ED ने भंडारी के खिलाफ भी कार्रवाई की है. एजेंसी ने दिल्ली की एक अदालत में भंडारी की दो ब्रिटिश संपत्तियों को जब्त करने की याचिका दायर की है. इन संपत्तियों में एक संपत्ति कथित रूप से वाड्रा द्वारा नवीनीकरण और निवास के लिए उपयोग की गई थी. वाड्रा ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि वह न तो प्रत्यक्ष और न ही अप्रत्यक्ष रूप से लंदन में किसी संपत्ति के मालिक हैं. उन्होंने कहा कि यह सब राजनीतिक दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है.


