जम्मू-कश्मीर की 4 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा, इस दिन होगी वोटिंग
J&K Rajya Sabha Polls: जम्मू-कश्मीर की चार रिक्त राज्यसभा सीटों और पंजाब की एक सीट पर उपचुनाव 24 अक्टूबर, 2025 को होंगे, वहीं मतगणना उसी दिन शाम को की जाएगी.

J&K Rajya Sabha Polls: जम्मू-कश्मीर में चार राज्यसभा सीटें 2021 से रिक्त हैं और अब चुनाव आयोग ने इन पर चुनाव की घोषणा कर दी है. जो कि 24 अक्टूबर को आयोजित होंगे. मतदान होने के एक घंटे बाद उसी दिन शाम को वोटों की गिनती भी होगी. जम्मू-कश्मीर की 4 राज्यसभा सीटों के चुनाव विधानसभा चुनावों के लगभग एक साल बाद हो रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के बाद चारों राज्यसभा सीटें वहीं बनी रही हैं, जबकि लद्दाख में कोई विधानसभा नहीं होने के कारण वहां राज्यसभा की सीट नहीं है. लद्दाख में लंबे समय से राज्य का दर्जा देने और राज्यसभा सीट की मांग उठती रही है.
चुनाव की पृष्ठभूमि
निर्वाचन आयोग ने बताया कि पहले राज्य जम्मू और कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों – जम्मू और कश्मीर (विधायिका सहित) और लद्दाख (विधायिका बिना) में विभाजित किया गया था. जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार, पूर्व राज्य के चार मौजूदा राज्यसभा सदस्य अब जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के लिए निर्धारित सीटों पर निर्वाचित माने जाएंगे.
चारों सीटें तब से रिक्त थीं क्योंकि सीटों पर चुनाव कराने के समय आवश्यक मतदाता उपलब्ध नहीं थे. आयोग ने कहा कि जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा के गठन के बाद द्विवार्षिक चुनाव कराने के लिए आवश्यक मतदाता उपलब्ध हैं.
जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव कार्यक्रम
-
अधिसूचना जारी 6 अक्टूबर 2025
-
नामांकन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025
-
नामांकन की जांच 14 अक्टूबर 2025
-
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025
-
मतदान की तिथि 24 अक्टूबर 2025
-
मतदान समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक
-
मतों की गिनती 24 अक्टूबर 2025, शाम 5 बजे
पंजाब में राज्यसभा की रिक्त सीट पर उपचुनाव
निर्वाचन आयोग ने पंजाब की एक रिक्त राज्यसभा सीट के लिए भी उपचुनाव की घोषणा की. यह सीट संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई थी. जिन्होंने पंजाब विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दिया था. उनका कार्यकाल 9 अप्रैल 2028 को समाप्त होना था. पंजाब के इस उपचुनाव के लिए मतदान और मतगणना भी 24 अक्टूबर को होगी.
पंजाब राज्यसभा उपचुनाव कार्यक्रम
- अधिसूचना जारी 6 अक्टूबर 2025
-
नामांकन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025
-
नामांकन की जांच 14 अक्टूबर 2025
-
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025
-
मतदान की तिथि 24 अक्टूबर 2025
-
मतदान समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक
-
मतों की गिनती 24 अक्टूबर 2025, शाम 5 बजे


