पिता के हाथ में तिरंगा, मां की आंखों में आंसू... शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी के भावुक पल
18 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सकुशल धरती पर लौट आए, जिससे पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. अंतरिक्ष से धरती पर लौटने पर मां ने कहा कि बेटे का मिशन पूरा हुआ, अब कोई डर नहीं है.

अंतरिक्ष में 18 दिन बिताकर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सकुशल धरती पर लौट आए हैं. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से लौटने के बाद जैसे ही उन्होंने कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में लैंडिंग की, पूरे भारत में उत्सव का माहौल छा गया. शुभांशु की ये ऐतिहासिक यात्रा ना केवल विज्ञान की दुनिया के लिए मील का पत्थर है, बल्कि भारत के अंतरिक्ष भविष्य को एक नई उड़ान भी दे रही है.
एक्सिओम-4 मिशन का हिस्सा रहे शुभांशु शुक्ला की वापसी पर पूरे देश ने गर्व के साथ स्वागत किया. प्रधानमंत्री से लेकर आम नागरिक तक हर किसी की जुबां पर बस एक ही नाम था– शुभांशु. उनके परिवार ने भी बेटे की इस शानदार उपलब्धि का जश्न मनाते हुए भावुक लम्हों को साझा किया. वहीं, उनके माता-पिता काफी भावुक नजर आए. जहां पिता के हाथ में तिरंगा है, तो वहीं, माता के आंखों से आंसू छलक रहे हैं.
बेटा एक बड़ा मिशन पूरा करके लौटा है– शुभांशु की मां
शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने बेटे की सुरक्षित वापसी पर भावुक होते हुए कहा कि आंखों में आंसू आना स्वाभाविक है. भगवान से यही प्रार्थना कर रही थी कि लैंडिंग सुरक्षित हो जाए. अब सारा डर खत्म हो गया है और मन पूरी तरह से शांत है. उन्होंने कहा कि यह गर्व का पल है कि उनका बेटा ना केवल अंतरिक्ष गया, बल्कि एक बड़ा मिशन पूरा कर भारत का नाम भी रोशन कर आया.
परिवार ने काटा केक, बांटी खुशियां
शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा कि हम उन सभी लोगों का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने शुभांशु को आशीर्वाद दिया और देश के लिए दुआ की. उसकी वापसी पर हमने पूरे परिवार के साथ केक काटा और खुशी मनाई. परिवार ने इस मौके पर आसपास के रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ भी जश्न साझा किया. शुभांशु की यह यात्रा केवल परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे देश की उपलब्धि है.
PM मोदी ने भी दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की वापसी पर X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा- मैं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं. उन्होंने भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा कर एक अरब सपनों को प्रेरित किया है.
22.5 घंटे की वापसी यात्रा, मिशन पूरी तरह सफल
शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के तहत तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ ISS पर वैज्ञानिक प्रयोगों में व्यस्त रहे. वापसी में उन्हें अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर आने में कुल 22.5 घंटे का समय लगा. सोमवार शाम को स्पेसX का क्रू ड्रैगन अंतरिक्षयान ISS से अनडॉक हुआ और मंगलवार दोपहर 3:01 बजे (भारतीय समयानुसार) उन्होंने धरती पर कदम रखा.


