score Card

12 लाख की आबादी, 5 हजार KM की दूरी… फिर भी मोदी की खास नजर मॉरीशस पर क्यों?

प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से बातचीत कर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया. यह साझेदारी भारत की महासागर नीति का हिस्सा है. भारत ने मॉरीशस को कोविड-19 टीके और आर्थिक सहयोग दिया है. व्यापारिक संबंधों में भी लगातार प्रगति हो रही है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

महज 12 लाख की आबादी और 5100 किलोमीटर की दूरी के बावजूद मॉरीशस भारत की विदेश नीति और सामरिक रणनीति में बेहद अहम स्थान रखता है. हिंद महासागर क्षेत्र में स्थित इस छोटे द्वीपीय राष्ट्र में 48 फीसदी आबादी हिंदू धर्म की है और यही सांस्कृतिक जुड़ाव भारत-मॉरीशस संबंधों की नींव को और मजबूत बनाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस रिश्ते को नया आयाम दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से फोन पर बात की. इस बातचीत की जानकारी खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा की और बताया कि दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की. पीएम मोदी ने रामगुलाम को भारत आने का निमंत्रण भी दिया.

'विजन महासागर' में खास भूमिका निभा रहा मॉरीशस

भारत की नई समुद्री रणनीति ‘विजन महासागर’ में मॉरीशस की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. यह नीति अब केवल समुद्री सुरक्षा तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसका दायरा आर्थिक और भू-राजनीतिक मसलों तक बढ़ा है. चीन के बढ़ते प्रभाव को संतुलित करने के लिए भारत हिंद महासागर में अपनी उपस्थिति को और मजबूत कर रहा है.

इस पहल के तहत भारत, मॉरीशस जैसे छोटे द्वीपीय देशों के साथ अपने संबंधों को और गहरा कर रहा है ताकि वे भारतीय रणनीतिक घेरे में बने रहें. भारतीय नौसेना के सैन्य अभ्यास, सूचना साझा करना और समुद्री निगरानी जैसे उपायों से इस क्षेत्र में भारत की स्थिति मजबूत हो रही है.

मार्च में मोदी को मिला था मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में दूसरी बार मुख्य अतिथि बने. 2015 में भी वे इस समारोह में शामिल हुए थे. इस बार राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल ने उन्हें मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया. यह पहली बार था जब किसी भारतीय नेता को यह सम्मान मिला.

संकट के समय साथ खड़ा रहा भारत

भारत ने हमेशा मॉरीशस का साथ दिया है—चाहे वह कोरोना काल में मुफ्त वैक्सीन भेजना हो या वाकाशियो तेल रिसाव जैसे संकटों में तत्पर सहायता. जनवरी 2021 में भारत ने मॉरीशस को कोविशील्ड वैक्सीन की 1 लाख खुराक मुफ्त भेजी थी, जिसके बाद और वैक्सीन वाणिज्यिक आधार पर भेजी गईं.

व्यापारिक रिश्तों में भी बढ़त

वित्त वर्ष 2023-24 में भारत और मॉरीशस के बीच कुल 851.13 मिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार हुआ. भारत से निर्यात 778.03 मिलियन डॉलर और मॉरीशस से आयात 73.10 मिलियन डॉलर का रहा. 2005-06 में यह आंकड़ा सिर्फ 206.76 मिलियन डॉलर था, जो अब चार गुना से ज्यादा बढ़ चुका है.

calender
25 June 2025, 10:14 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag