score Card

Disha Salian Case: पिता का अफेयर, दिशा सालियान केस में नया एंगल, जानें पूरा मामला

दिशा सालियान केस में एक नया एंगल सामने आया है. दिशा के पिता सतीश सालियान द्वारा इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के बाद यह मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है. इस मामले में आदित्य ठाकरे आरोपी हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

महाराष्ट्र में दिशा सालियान का मामला फिर से सुर्खियों में है. दिशा के पिता ने मामले की पुनः जांच के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने युवा नेता आदित्य ठाकरे पर आरोप लगाया है. दिशा की मौत को लेकर अब नया एंगल सामने आया है, जिसमें उनके पिता के विवाहेतर संबंधों का भी जिक्र है.

मालवणी पुलिस ने दिशा सालियान के मामले में 4 जून 2021 को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी. रिपोर्ट में दिशा के प्रेमी रोहन राय, दोस्तों और परिवार के बयान दर्ज किए गए थे. दिशा के तनाव का कारण उसके पिता के अफेयर और प्रोजेक्ट में हुए घाटे को बताया गया. इसके अलावा, दिशा ने अपने दोस्तों को भी अपने पिता के विवाहेतर संबंधों और उसे दिए गए पैसों के बारे में बताया था.

क्लोजर रिपोर्ट के मुख्य बिंदु

रिपोर्ट में कहा गया है कि दिशा की मृत्यु सिर और शरीर पर गंभीर चोटों के कारण हुई थी. 8 जून 2020 को दिशा के फ्लैट पर एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी हो रही थी, जब दिशा को लंदन से एक दोस्त का फोन आया. फोन आने के बाद वह कुछ समय के लिए अकेले चली गई और बाद में उसकी मौत हो गई. अस्पताल में दिशा का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें कोविड की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई.

एसआईटी का पुनर्गठन

दिशा सालियान केस में दिसंबर 2023 में एसआईटी का पुनर्गठन किया जाएगा और रिपोर्ट अभी भी लंबित है. उच्च न्यायालय में मामले की नई दिशा पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं.

calender
28 March 2025, 11:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag