प्रयागराज महाकुंभ में रविवार को दोबारा लगी आग, करीब 100 टेंट जले; साजिश या दुर्घटना उठ रहे सवाल!
घटनास्थल पर मौजूद शिविर के लोगों का कहना था कि आग की लपटें अचानक पीछे की ओर से आईं और देखते ही देखते पूरी जगह को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लगभग 100 टेंट जल गए. हालांकि, दमकल विभाग की तत्परता से आग को 5-10 मिनट में बुझा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई.

MahaKumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के अरैल की ओर स्थित सेक्टर 23 में रविवार रात को एक बार फिर आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत आग पर काबू पा लिया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने की वजह गैस सिलेंडर को बताया जा रहा है. शुरुआती जांच में यह सामने आया कि महाराजा भोग नामक एक खानपान की दुकान में आग लगी थी.
कुछ दिन पहले भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की एक घटना सामने आई थी, जब सेक्टर-18 में स्थित शंकराचार्य मार्ग पर एक शिविर में आग लगी थी. इस घटना में कई टेंट जलकर राख हो गए थे, हालांकि, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया.
#BREAKING : महाकुंभ में फिर लगी आग
प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर-23 में टेंट में आग लगी है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि सेक्टर 23 के पीछे अरैल रोड की तरफ एक दुकान में आग लगी है#MahakumbhFire #MahaKumbhMela2025 pic.twitter.com/HBlinR6C17— J.K YADAV (@jkyadav26) February 9, 2025
कोई हताहत नहीं
घटनास्थल पर मौजूद शिविर के लोगों का कहना था कि आग की लपटें अचानक पीछे की ओर से आईं और देखते ही देखते पूरी जगह को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लगभग 100 टेंट जल गए. हालांकि, दमकल विभाग की तत्परता से आग को 5-10 मिनट में बुझा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई.
10 मिनट के भीतर आग पर काबू
इससे पहले, रविवार सुबह, महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में एक कल्पवासी के टेंट में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई थी. दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और महज 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया. इस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आग ने टेंट को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ), प्रमोद शर्मा के अनुसार, सेक्टर 19 के ओम प्रकाश पांडे सेवा संस्थान द्वारा स्थापित कल्पवासी टेंट में 11:20 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. दमकल विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया. इस घटना में कर्मा निवासी राजेंद्र जायसवाल का टेंट पूरी तरह जल गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई.
सुबह भी लगी थी आग
महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग की घटनाएं 30 जनवरी को भी देखने को मिली थीं, जब सेक्टर-22 में आग लगने से 15 टेंट जल गए थे. इससे पहले 19 जनवरी को सेक्टर-19 में एक और आगजनी की घटना हुई थी, जिसमें घास-फूस में आग लगने से 18 शिविर जलकर खाक हो गए थे. हालांकि, इन सभी घटनाओं में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और किसी प्रकार की जनहानि से बचाव किया.


