score Card

पहलगाम हमले के बाद पहली बार पाकिस्तान ने नहीं की फायरिंग, शांति से कटी रात

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग नहीं हुई. जम्मू-कश्मीर और LOC से सटे इलाकों में 11-12 मई की रात काफी शांति रही. भारतीय सेना ने इसकी पुष्टि की, जिससे क्षेत्र में अस्थायी शांति का माहौल बना रहा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर और LOC से जुड़े इलाकों में 11-12 मई की रात शांतिपूर्ण रही. इस दौरान कोई भी नई घटना नहीं घटी. पहलगाम हमले के बाद पहली बार सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से कोई हरकत नहीं हुई. भारतीय सेना ने यह जानकारी दी.

10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता हुआ, जिसके बाद दोनों देशों ने शांति बनाए रखने का निर्णय लिया. हालांकि, पाकिस्तान ने तीन घंटे के भीतर ही सीजफायर का उल्लंघन किया और भारत के कई शहरों पर ड्रोन हमले किए. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में लगातार फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन हर बार उसे असफलता ही मिली. भारत ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता

6-7 मई की रात भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए. इस हमले से पाकिस्तान बौखला गया और उसने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू कर दिए. 7 से 10 मई के बीच दोनों देशों के बीच तनाव बना रहा.

पहलगाम हमले का जवाब

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. इस हमले में 26 पर्यटकों की जान गई, जिनमें एक नेपाल का नागरिक भी था. इस हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को मारा गया.

calender
12 May 2025, 09:11 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag