score Card

एक आतंकी हमला, और कश्मीर की रुक गई रफ्तार: सीएम का दर्द छलका

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने कश्मीर के पर्यटन उद्योग को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चिंता जताते हुए कहा कि सालों की मेहनत एक हमले में बर्बाद हो गई. उन्होंने पाकिस्तान पर कश्मीर मुद्दे को जानबूझकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का आरोप लगाया, जिससे शांति प्रयासों को झटका लगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले ने राज्य के पर्यटन उद्योग को गहरा झटका दिया है. इस पर राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि हमने कई सालों की मेहनत से जो तैयारियां की थीं, वो एक ही हमले में बर्बाद हो गईं.

सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान ने फिर से कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब कश्मीर में पर्यटन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा था और शांति का माहौल बन रहा था. सीएम ने बताया कि इस हमले के बाद सब कुछ रुक सा गया है. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि अब घाटी में फिर से डर, हिंसा और परेशानी का माहौल है. जो बदलाव हमने लाने की कोशिश की थी, वो सब मिट्टी में मिल गया है.

उमर अब्दुल्ला की चेतावनी

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान की ये चाल कामयाब रही है. उसने जानबूझकर कश्मीर मुद्दे को फिर से दुनिया के सामने उठाया है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका भी अब इस मामले में अपनी भूमिका निभाने की कोशिश कर रहा है और दोनों देशों को सीजफायर के लिए बधाई दे चुका है.

कश्मीर की शांति और विकास को झटका

सीएम ने यह भी कहा कि अगर ये हमला नहीं होता तो घाटी में पर्यटक आते, बच्चे स्कूल जाते और एयरपोर्ट पर रोज 50-60 फ्लाइट्स आती-जाती. लेकिन अब स्कूल बंद हैं, एयरपोर्ट और एयरस्पेस भी बंद पड़ा है. पहलगाम हमले ने सब कुछ बदलकर रख दिया है.

calender
12 May 2025, 08:25 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag