राजधानी दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, भीषण गर्मी से दिल्लीवासियों होंगे बेहाल, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 39°C तक पहुंच सकता है. रविवार को तेज हवाओं और 13 मिमी बारिश के साथ मौसम में बदलाव देखा गया, जिससे तापमान सामान्य से थोड़ा कम रहा. हवा की नमी 34% से 74% रही. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 158 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. आने वाले घंटों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारों की संभावना बनी हुई है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली के मौसम को लेकर ताज़ा पूर्वानुमान जारी किया है. इसके मुताबिक सोमवार को आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रह सकता है. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान लगभग 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.
रविवार शाम को चलीं तेज हवाएं
रविवार की शाम दिल्लीवासियों को मौसम में अचानक बदलाव का अनुभव हुआ जब कुछ इलाकों में तेज़ हवाएं चलने लगीं. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि आने वाले कुछ घंटों में दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. हवाओं की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने का अनुमान है, विशेष रूप से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
तापमान में गिरावट, सामान्य से कम रहा पारा
आईएमडी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य औसत से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.8 डिग्री कम है. यह तापमान में हल्की गिरावट मौसम में ताजगी का एहसास कराती है.
24 घंटे में दर्ज हुई 13 मिमी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि शनिवार सुबह 8:30 बजे से लेकर रविवार सुबह 8:30 बजे तक के बीच दिल्ली में कुल 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. यह बारिश तापमान में कमी लाने और हवा की गुणवत्ता में सुधार लाने में सहायक रही.
नमी का स्तर और हवा की गुणवत्ता
रविवार को राजधानी में नमी का स्तर 34 प्रतिशत से लेकर 74 प्रतिशत के बीच रहा, जो सामान्य के अनुरूप है. हवा की गुणवत्ता को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने रविवार शाम 4 बजे तक के आंकड़े जारी किए जिसमें दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 158 दर्ज किया गया. यह स्तर 'मध्यम' श्रेणी में आता है.