छत्तीसगढ़: रायपुर में ट्रेलर-ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत, 11 घायल, जांच जारी

छत्तीसगढ़ के रायपुर में रविवार रात रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर सारागांव के पास एक ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें नौ महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं. यह हादसा एक पारिवारिक समारोह से लौटते समय हुआ. 11 अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. मामले की जांच जारी है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 13 लोगों की जान चली गई. यह हादसा रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर स्थित सारागांव के पास हुआ, जब एक ट्रेलर ट्रक और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. मृतकों में चार बच्चे और नौ महिलाएं शामिल थीं. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

परिवार समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा

रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक परिवार अपने गांव चटौद से बंसरी गांव में आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहा था. सभी लोग एक ट्रक में सवार थे. लौटते समय जैसे ही ट्रक सारागांव के पास पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में सवार कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल यात्रियों को तत्काल रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों के मुताबिक, 11 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रशासन की ओर से सभी घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

जिला प्रशासन मौके पर, जांच शुरू

रायपुर के जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं और राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था. उन्होंने पुष्टि की कि हादसे में कुल 13 लोगों की जान गई है और 11 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने इस दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.

calender
12 May 2025, 05:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag