score Card

IPL 2025: आरसीबी को लग सकता है बड़ा झटका, कंधे की चोट के कारण जोश हेजलवुड के खेलने पर संशय

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेज़लवुड की कंधे की चोट के कारण आईपीएल 2025 में उनकी भागीदारी संदिग्ध हो गई है. वह पहले ही RCB के अंतिम मैच से बाहर हो चुके हैं और अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें 11 जून को होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए सुरक्षित रखना चाहता है. भारत-पाक तनाव के चलते आईपीएल स्थगित है और विदेशी खिलाड़ी 25 मई तक ही उपलब्ध रह सकते हैं. आईपीएल के 13 लीग और चार प्लेऑफ़ मुकाबलों की नई तारीखों की घोषणा बाकी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड की कंधे की चोट ने आईपीएल 2025 के शेष मुकाबलों में उनकी भागीदारी पर सवाल खड़ा कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें पूरी तरह फिट रखने के उद्देश्य से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले जोखिम नहीं लेना चाहता, जो 11 जून से लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा.

आरसीबी के लिए अहम प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए हेज़लवुड ने इस सीज़न में 18 विकेट झटके हैं और कई बार मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है. बावजूद इसके, सीज़न के निलंबन से पहले हुए अंतिम मुकाबले में वह चोट के कारण नहीं खेल सके. यही कारण है कि मई के आखिरी दो हफ्तों में आईपीएल के फिर से शुरू होने पर उनका वापसी करना मुश्किल माना जा रहा है.

चोटों से लगातार संघर्ष

हेज़लवुड न केवल कंधे की चोट से जूझ रहे हैं, बल्कि इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पिंडली की चोट और साइड स्ट्रेन की समस्या भी उन्हें हुई थी. इन्हीं कारणों से वह ऑस्ट्रेलिया के चैंपियंस ट्रॉफी अभियान से भी बाहर हो गए थे. हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए तैयार रखने को लेकर आश्वस्त है और उम्मीद है कि वह उस अहम मुकाबले तक फिट हो जाएंगे.

आईपीएल कार्यक्रम में बदलाव की संभावना

सूत्रों के अनुसार, आईपीएल 2025 का फाइनल अब 30 मई को आयोजित हो सकता है, जो पहले निर्धारित तारीख से पांच दिन आगे है. भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाल ही में बढ़े तनाव के कारण टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित करना पड़ा था. इससे विदेशी बोर्डों ने अपने कई खिलाड़ियों को अस्थायी रूप से देश वापस बुला लिया.

25 मई के बाद स्थिति असमंजस में

ऐसी जानकारी सामने आई है कि अधिकांश विदेशी खिलाड़ी 25 मई तक फ्रेंचाइज़ियों के साथ उपलब्ध रहेंगे. इसके बाद का फैसला संबंधित क्रिकेट बोर्ड, आईपीएल और फ्रेंचाइज़ियों के बीच आपसी सहमति से तय होगा. इससे RCB सहित कई टीमों की रणनीति प्रभावित हो सकती है.

आईपीएल की योजना का इंतजार

आईपीएल प्रशासन ने अब तक स्थगित सीज़न के लिए कोई अंतिम कार्यक्रम जारी नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही एक नया संशोधित कार्यक्रम सामने आएगा. वर्तमान में लीग चरण के 13 मुकाबले बाकी हैं, जिसमें प्लेऑफ़ के चार मैच भी शामिल हैं.

Topics

calender
12 May 2025, 06:03 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag