'तुर्की में इंतजार करूंगा', पुतिन से सीधी मुलाकात को जेलेंस्की तैयार
Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने युद्धविराम की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को तुर्की में पुतिन से सीधी बातचीत के लिए तैयार हैं. जेलेंस्की ने उम्मीद जताई कि इस बार रूस कोई बहाना नहीं बनाएगा.

Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को लेकर शांति की एक नई उम्मीद नज़र आ रही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार से एक पूर्ण और स्थायी युद्धविराम की उम्मीद जताई है. उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि वह गुरुवार को तुर्की में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सीधे मिलने के लिए तैयार हैं. यह बयान ऐसे समय आया है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युद्ध को समाप्त करने की मांग तेज़ हो गई है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने संदेश में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले पूर्ण और स्थायी युद्धविराम की प्रतीक्षा की जा रही है, जिससे कूटनीतिक प्रयासों को मजबूती मिल सके. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हत्याओं को और आगे बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह गुरुवार को तुर्की में व्लादिमीर पुतिन से सीधी मुलाकात के लिए मौजूद रहेंगे और उन्हें उम्मीद है कि इस बार रूस की ओर से किसी तरह के बहाने नहीं बनाए जाएंगे.
We await a full and lasting ceasefire, starting from tomorrow, to provide the necessary basis for diplomacy. There is no point in prolonging the killings. And I will be waiting for Putin in Türkiye on Thursday. Personally. I hope that this time the Russians will not look for…
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) May 11, 2025
अमेरिका की अपील और ट्रंप की टिप्पणी
जेलेंस्की का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन से रूस की ताज़ा पेशकश स्वीकार करने को कहा है. इस प्रस्ताव में गुरुवार को तुर्की में सीधी बातचीत का उल्लेख किया गया है. ट्रंप ने रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि यूक्रेन को तुरंत इस वार्ता के लिए तैयार हो जाना चाहिए, जिससे यह स्पष्ट होगा कि युद्ध समाप्त करने का कोई रास्ता है या नहीं.
30 दिन के युद्धविराम पर अड़े यूरोपीय देश
हालांकि, यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगी यह चाहते हैं कि रूस बिना किसी शर्त के सोमवार से 30 दिन का युद्धविराम लागू करे. इसी मांग को लेकर शनिवार को कीव में यूरोपीय नेताओं की एक अहम बैठक भी हुई थी. इस बैठक के बाद पश्चिमी शक्तियों ने सोमवार से युद्ध को रोकने का आह्वान किया था.
पुतिन ने दी सीधी बातचीत की पेशकश
यूरोपीय नेताओं के हस्तक्षेप के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीधी बातचीत की पेशकश की. शनिवार देर रात अपने संबोधन में पुतिन ने कहा कि यूक्रेन अगर चाहे तो बातचीत के लिए आ सकता है. हालांकि, उन्होंने 30-दिवसीय संघर्षविराम की मांग को सीधे तौर पर संबोधित नहीं किया.
कूटनीति से समाधान की उम्मीद
जेलेंस्की ने अपने संदेश में कहा कि वह चाहते हैं कि युद्ध को समाप्त करने का आधार कूटनीति बने. उन्होंने लिखा, "हमें उम्मीद है कि रूस वार्ता से पहले युद्धविराम पर सहमत हो जाएगा. हम कूटनीति के लिए आवश्यक आधार प्रदान करने के लिए सोमवार से शुरू होने वाले पूर्ण और स्थायी युद्धविराम की प्रतीक्षा कर रहे हैं."


