score Card

पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री एमडीआर रामचंद्रन का निधन, कांग्रेस और प्रदेश में शोक की लहर

MDR Ramachandran Passed Away: सात बार विधायक रहे रामचंद्रन 16 जनवरी 1980 से 23 जून 1983 तक और 8 मार्च 1990 से 2 मार्च 1991 तक CM रहे. बाद में, वह DMK छोड़कर 2000 में कांग्रेस में शामिल हो गए.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Former CM MDR Ramachandran Passed Away: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री एमडीआर रामचंद्रन का रविवार शाम (8 दिसंबर 2024) को निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर से पुडुचेरी और कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई है. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर तीन दिनों का शोक घोषित किया और कहा कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

राजकीय शोक और सम्मान

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने अपनी शोक व्यक्त करते हुए कहा, "पुडुचेरी सरकार पूर्व मुख्यमंत्री एमडीआर रामचंद्रन के लिए तीन दिनों का शोक मनाएगी. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा." रामचंद्रन के निधन ने न केवल पुडुचेरी, बल्कि पूरे राज्य की राजनीति को गहरे धक्का पहुंचाया है.

राजनीतिक यात्रा और योगदान

रामचंद्रन ने 1969 में अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की थी. वह द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के टिकट पर नेट्टप्पक्कम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़े और पूर्व मुख्यमंत्री वेंकटसुब्बा रेड्डी को हराकर पहली बार विधायक बने. इसके बाद उन्होंने अपनी राजनीति में कई उतार-चढ़ाव देखे. रामचंद्रन ने DMK और AIADMK दोनों पार्टियों से चुनाव लड़ा और 7 बार विधायक बने.

वह AIADMK की ओर से 1974 और 1977 में चुनाव जीतने के बाद DMK की ओर से 1980, 1985 और 1990 में चुनाव जीते. बाद में, उन्होंने 2001 में AIADMK के टिकट पर मन्नादीपट्टू निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उन्होंने दो बार पुडुचेरी के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया - पहली बार 16 जनवरी 1980 से 23 जून 1983 तक और फिर 8 मार्च 1990 से 2 मार्च 1991 तक.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद

1990 के दशक के अंत में रामचंद्रन ने DMK से अलविदा ली और 2000 में कांग्रेस में शामिल हो गए. इसके बाद, वह 11 जून 2001 से लेकर 26 मई 2006 तक पुडुचेरी विधानसभा के अध्यक्ष रहे. साथ ही, उन्होंने पुडुचेरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया.

कांग्रेस नेता और पुडुचेरी कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया शोक

पुडुचेरी कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य वी. वैथिलिंगम ने रामचंद्रन के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया. वैथिलिंगम ने कहा, "रामचंद्रन जी ने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा में समर्पित किया. वह गरीबों के कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध थे और उन्होंने कई आंदोलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया. उनका निधन कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है. हम शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं."

calender
09 December 2024, 04:04 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag