Air India Plane crash: सीट नंबर 2-D... यहां बैठे थे पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, टिकट आई सामने
अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गई, जिसमें 242 यात्री सवार थे. विमान में सवार पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है.

Air India Plane crash: गुजरात के अहमदाबाद शहर में आज दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. एयर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान, जो लंदन के लिए रवाना हो रही थी, टेकऑफ के कुछ ही पलों बाद हादसे का शिकार हो गई. इस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे. इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे.
टेकऑफ के कुछ मिनटों में ही हादसा
एयर इंडिया की ये फ्लाइट, जो अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी, दोपहर के समय रवाना हुई थी. उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान मेघानीनगर क्षेत्र के पास क्रैश हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जोरदार धमाका सुनाई दिया और घटनास्थल से काले धुएं का घना गुबार आसमान में उठता दिखाई दिया. ये इलाका सिविल हॉस्पिटल और हॉर्स कैंप के पास स्थित है.
विमान में सवार पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इस विमान में सफर कर रहे थे. सूत्रों का कहना है कि विजय रूपाणी की पत्नी पिछले 6 महीने से ब्रिटेन में रह रही हैं और वो उन्हें लाने के लिए लंदन जा रहे थे. लेकिन इसी दौरान ये भयावह दुर्घटना हो गई. अभी तक उनके सुरक्षित होने को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है.
उनकी बुकिंग टिकट भी सामने आई हैं, जिसमें पता चल रहा है कि वो विमान की सीट संख्या 2-D पर बैठे थे. हालांकि, उनकी वर्तमान स्थिति को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी या बयान सामने नहीं आया है.

राहत और बचाव कार्य जारी
दुर्घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं. राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल को चारों ओर से घेर लिया है और लोगों से अपील की गई है कि वे इस क्षेत्र में ना जाएं. पुलिस, NDRF और मेडिकल टीम संयुक्त रूप से घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करा रही हैं.
विमान और यात्री विवरण
एयर इंडिया की ये फ्लाइट बोइंग 737 मॉडल की थी, जिसमें 232 यात्री और 10 क्रू सदस्य सवार थे. उड़ान का नंबर AI-171 बताया जा रहा है. ये एक नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ान थी जो अहमदाबाद से लंदन के लिए निर्धारित थी. इस विमान हादसे से ना सिर्फ राज्य में, बल्कि पूरे देश में हड़कंप मच गया है.


