Ahmedabad Plane crash: गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी का DNA मैच, राजकोट में होगा अंतिम संस्कार
अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के डीएनए की पुष्टि के बाद उनका शव परिजनों को सौंपा गया. अब तक हादसे में 270 लोगों की मौत हुई है और 32 शवों की पहचान डीएनए टेस्ट से हो चुकी है.

Air India plane crash: अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे का शिकार हुए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का डीएनए (DNA) टेस्ट मैच हो गया है. जिसके बाद, उनका शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया. हादसे में विजय रूपाणी लंदन जाने के लिए बिजनेस क्लास में सफर कर रहे थे और अपनी बेटी से मिलने ब्रिटेन जा रहे थे.
इस दुखद विमान हादसे में अब तक 270 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 241 यात्री, स्थानीय लोग और क्रू मेंबर्स शामिल हैं. हादसा गुरुवार को दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद हुआ, जब विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल से टकरा गया.
32 शवों के डीएनए मैच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 32 मृतकों की पहचान डीएनए टेस्ट के माध्यम से हो चुकी है, जिनमें से 14 शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं. ये जानकारी अतिरिक्त सिविल अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि अब तक 32 डीएनए सैंपल मैच हो चुके हैं और 14 शव संबंधित परिवारों को सौंपे जा चुके हैं. मृतकों में उदयपुर, वडोदरा, खेड़ा, मेहसाणा, अरावली, अहमदाबाद और बोटाद जिलों के लोग शामिल हैं.
विमान हादसे के बाद ज्यादातर शव बुरी तरह जल गए या बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई. ऐसे में प्रशासन द्वारा डीएनए परीक्षण के जरिए मृतकों की पहचान की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, पीड़ितों के परिजनों के साथ समन्वय के लिए 230 टीमें गठित की गई हैं.
क्या हुआ था उस दिन?
लंदन के गैटविक एयरपोर्ट की ओर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट 171 गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बोइंग 787 ड्रीमलाइनर मॉडल के इस विमान में कुल 242 लोग मौजूद थे, जिसमें 230 यात्री, 10 क्रू मेंबर्स और दो पायलट शामिल थे. विमान के मलबे में से एक यात्री चमत्कारी रूप से जीवित बचा, जो भारतीय मूल का एक ब्रिटिश नागरिक है. वो सीट नंबर 11A पर बैठा था. उसे गंभीर चोटें आई हैं और अस्पताल में इलाज चल रहा है.
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने किया दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस भयावह दुर्घटना स्थल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस हादसे की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ब्लैक बॉक्स को दुर्घटना के 28 घंटे बाद विमान के पिछले हिस्से के पास से बरामद कर लिया गया. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इसकी पुष्टि की. ऑरेंज कलर का ये डिवाइस क्रैश की तकनीकी जांच में अहम जानकारी प्रदान करेगा.


