अमेरिका से भारत लाया गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई, सिद्धू मूसेवाला हत्या सहित कई बड़े मामलों में होगी गहन पूछताछ
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई आखिरकार अमेरिका से भारत पहुंच गया है. NIA के सूत्रों के मुताबिक, आज दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर अनमोल ने भारत आया है. लंबे समय से उसकी तलाश कर रही एजेंसियों के लिए ये बड़ी कामयाबी है.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया गया है और IGI एयरपोर्ट पर उतरते ही उसे NIA तथा अन्य जांच एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया. सूत्रों के अनुसार उसे सीधे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया, जहां एजेंसी उसकी ट्रांजिट रिमांड मांगेगी. अनमोल का नाम देश से बाहर बैठकर तीन बड़े मामलों—सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस और सलमान खान के घर फायरिंग—में सामने आया था, जिसके चलते वह इंटरनेशनल मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल हो गया. अप्रैल 2024 में सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर गोलीबारी में भी वह मुख्य आरोपी है, इसी कारण मुंबई पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका को प्रस्ताव भेजे थे. NIA पहले ही उस पर ₹10 लाख का इनाम घोषित कर चुकी थी. वहीं, 12 अक्टूबर 2024 को पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी उसकी भूमिका उजागर हुई, जहां माना जाता है कि उसने विदेश में बैठकर गैंग को निर्देश दिए थे.


