score Card

जारी हुई GATE 2025 की आंसर-की, ये रहा डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक

GATE 2025 Answer Key: आईआईटी रुड़की ने GATE 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपनी आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं. जानें कैसे करें.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

GATE 2025 Answer Key: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 की अनंतिम उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपनी आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं.

आंसर-की जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपने उत्तरों की तुलना करके अनुमानित स्कोर की गणना कर सकते हैं. इसके अलावा, यदि किसी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी में किसी प्रकार की आपत्ति है, तो वे 27 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक अपने तर्कसंगत प्रमाणों के साथ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

कैसे करें डाउनलोड?

  1. आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.

  2. होमपेज पर उपलब्ध "GOAPS पोर्टल" लिंक पर क्लिक करें.

  3. लॉगिन पेज पर अपनी नामांकन आईडी या ईमेल और पासवर्ड दर्ज करें.

  4. लॉगिन करने के बाद, उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट के लिंक स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

  5. इन्हें डाउनलोड करें और अपने उत्तरों की समीक्षा करें.

आपत्तियां दर्ज करने की लास्ट डेट

उम्मीदवार 27 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक अनंतिम उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपनी आपत्ति के समर्थन में उचित प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे.

GATE 2025 परीक्षा पैटर्न

GATE 2025 परीक्षा में कुल 65 प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें 10 प्रश्न सामान्य योग्यता (General Aptitude) और 55 प्रश्न उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय से संबंधित थे. परीक्षा में तीन प्रकार के प्रश्न शामिल थे:

  • मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQs): इसमें चार विकल्प होते हैं, जिनमें से एक सही होता है.

  • मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चन (MSQs): इसमें एक से अधिक सही उत्तर हो सकते हैं.

  • न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न: इसमें उम्मीदवारों को संख्यात्मक उत्तर टाइप करना होता है.

GATE 2025 स्कोर की गणना कैसे करें?

  1. उत्तर कुंजी का उपयोग करें: अपनी रिस्पॉन्स शीट को आधिकारिक उत्तर कुंजी से मिलाएं.

  2. सही उत्तर गिनें: प्रत्येक सही उत्तर के लिए निर्धारित अंक (1 या 2) जोड़ें.

  3. नेगेटिव मार्किंग का ध्यान रखें: अंक वाले MCQ के लिए गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती. 2 अंक वाले MCQ के लिए गलत उत्तर पर 2/3 अंक की कटौती.

  4. अंतिम स्कोर की गणना करें: सभी सही उत्तरों के अंक जोड़ें और नकारात्मक अंक घटाएं.

calender
27 February 2025, 12:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag