score Card

दो राष्ट्र, दो सोच और एक कश्मीर– पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने फिर उगला भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर, Kashmir पर दी गीदड़भभकी

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर ने भारत और हिंदुओं के खिलाफ तीखी बयानबाजी की. उन्होंने पाकिस्तान और भारत को अलग राष्ट्र बताते हुए कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया. जानिए इस बयानबाजी के बाद क्या हो सकता है!

Aprajita
Edited By: Aprajita

India Vs Pakistan: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत और हिंदुओं के खिलाफ तीखे और विवादित बयान दिए हैं. पाकिस्तान में एक प्रवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत के खिलाफ जहर उगला और कश्मीर मुद्दे पर गीदड़भभकी दी. यह बयान भारतीय सेना और भारत के प्रति उनके दुश्मनीपूर्ण रवैये को दर्शाता है, जिसके बाद देशभर में खलबली मच गई है.

'हम हिंदुओं से अलग हैं' – जनरल मुनीर का कटाक्ष

जनरल मुनीर ने अपने भाषण में कहा कि पाकिस्तान और हिंदुओं की सोच, संस्कृति और धर्म में बड़ा अंतर है. उन्होंने कहा, 'हमारे पूर्वजों ने हमेशा सोचा था कि हम हिंदुओं से अलग हैं. हमारा रिवाज, धर्म और सोच, सब कुछ उनसे अलग है. हम दो राष्ट्र हैं, एक नहीं.' यह बयान उनके इस विश्वास को दर्शाता है कि पाकिस्तान और भारत के बीच कोई समानता नहीं हो सकती.

पाकिस्तान की शहादत और बलिदान का जिक्र

आगे मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान को बनाने के लिए हमारे पूर्वजों ने बहुत बलिदान दिए हैं और हमें यह याद रखना चाहिए कि इस देश के निर्माण में कितनी कठिनाइयां और संघर्ष आए. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान का निर्माण एक ऐतिहासिक घटना थी और इसे दुनिया की दो सबसे पवित्र रियासतों के रूप में स्थापित किया गया है, जिनमें से एक मदीना और दूसरा पाकिस्तान है.

आतंकवादियों को जल्द तोड़ने का दावा

जनरल मुनीर ने पाकिस्तान के दुश्मनों को चुनौती दी और कहा कि क्या वे यह सोचते हैं कि केवल 1500 आतंकवादी पाकिस्तान की किस्मत बदल सकते हैं? उन्होंने कहा, "हम जल्द ही आतंकवादियों की कमर तोड़ देंगे." पाकिस्तान का यह बयान यह दर्शाता है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का दावा कर रहा है.

कश्मीर पर गीदड़भभकी और फलस्तीनी समर्थन

अपने भाषण में मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान की 'शिरगर्द नस' बताया, यानी कश्मीर पाकिस्तान के साथ जुड़ा हुआ एक अहम हिस्सा है. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान की स्थिति को मजबूत करते हुए कश्मीर को अपनी सम्पत्ति बताया. इसके अलावा, उन्होंने इज़राइल द्वारा गाजा में की जा रही कार्रवाई की भी आलोचना की और फलस्तीनियों के प्रति पाकिस्तान के समर्थन की बात की.

पाकिस्तान की कहानी – नई पीढ़ी को बताने की अपील

मुनीर ने अपनी भावुक अपील में कहा कि, 'पाकिस्तान की यह कहानी कभी मत भूलना. इसे अपनी आने वाली पीढ़ियों को जरूर बताना. ताकि वह पाकिस्तान के साथ अपने जुड़ाव को महसूस कर सकें.' यह बयान पाकिस्तान में अपनी राष्ट्रीय पहचान को बनाए रखने और उसे भविष्य में हर पीढ़ी तक पहुँचाने की कोशिश को दर्शाता है.

calender
17 April 2025, 11:03 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag