score Card

गोल्डन टेंपल को 7वीं बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर

गोल्डन टेंपल को लगातार सातवीं बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. शनिवार को ईमेल के जरिए भेजी गई इस धमकी से सुरक्षा एजेंसाओं में हड़कंप मच गया है. हालांकि, एक युवक को हिरासत में लिया गया है, लेकिन मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Golden Temple bomb threat: अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) को लगातार सातवीं बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. शनिवार को आई इस नई धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया विभागों में हड़कंप मच गया है. यह धमकी एक ईमेल के जरिए भेजी गई है, जिसमें मंदिर परिसर में आरडीएक्स लगाने की बात कही गई है.

हालांकि इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है, लेकिन छह दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस मामले में पुलिस अभी तक धमकी देने वालों की पूरी पहचान नहीं कर पाई है.

7वीं बार गोल्डन टेंपल को बम की धमकी

शनिवार दोपहर श्री हरमंदिर साहिब को धमकी भरा एक ईमेल मिला, जिसमें परिसर को आरडीएक्स से उड़ाने की बात कही गई थी. यह सातवीं बार है जब इस पवित्र स्थल को निशाना बनाने की धमकी दी गई है. इससे पहले भी सोमवार से लगातार धमकी भरे ईमेल भेजे जा रहे हैं.

पुलिस हिरासत में इंजीनियर

इस पूरे मामले में हरियाणा के फरीदाबाद जिले से इंजीनियर शुभम दुबे को साइबर सेल की टीम ने हिरासत में लिया है. उसके लैपटॉप और मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. हालांकि पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा है कि मुख्य आरोपी अब तक फरार हैं और उनकी तलाश जारी है.

पूछताछ के बावजूद शुभम से कोई ठोस जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, लेकिन अब तक धमकी देने वाले असली व्यक्ति या समूह की पहचान नहीं हो सकी है.

calender
19 July 2025, 01:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag