score Card

हरी जर्सी, हाथों में राइफल...मणिपुर में खुलेआम हथियारों के साथ खेला गया फुटबॉल मैच, Video वायरल

वीडियो में करीब एक दर्जन लोग फुटबॉल किट में नजर आ रहे हैं लेकिन उनके हाथों में AK-सीरीज और अमेरिकी मूल की M-सीरीज की असॉल्ट राइफलें हैं. इन बंदूकों की नली पर लाल रिबन बंधे हुए हैं. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फुटबॉल मैच का आयोजन एल नोहजांग किपजेन मेमोरियल ग्राउंड नामक स्थान पर हुआ जो मणिपुर के कांगपोकपी जिले में स्थित 'गामनोमफाई' गांव में बताया जा रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मणिपुर के कंगपोकपी जिले में एक फुटबॉल मैच के दौरान हथियारों के खुलेआम प्रदर्शन का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. इस वीडियो में फुटबॉल जर्सी पहने कई लोग AK-47 और M सीरीज राइफल्स जैसी आटोमेटिक असॉल्ट राइफल्स लिए फुटबॉल खेलते दिखाई दे रहे हैं. यह घटना 20 जनवरी को हुई थी और वीडियो सबसे पहले एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इस घटना ने जातीय संघर्ष के बीच हथियारों की बढ़ती मौजूदगी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

फुटबॉल किट में बंदूकधारी खिलाड़ी

वीडियो में करीब एक दर्जन लोग फुटबॉल किट में नजर आ रहे हैं लेकिन उनके हाथों में AK-सीरीज और अमेरिकी मूल की M-सीरीज की असॉल्ट राइफलें हैं. इन बंदूकों की नली पर लाल रिबन बंधे हुए हैं. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फुटबॉल मैच का आयोजन एल नोहजांग किपजेन मेमोरियल ग्राउंड नामक स्थान पर हुआ जो मणिपुर के कांगपोकपी जिले में स्थित 'गामनोमफाई' गांव में बताया जा रहा है. यह जगह राजधानी इंफाल से लगभग 30 किलोमीटर दूर है.  

पहले शेयर किया फिर डिलीट कर दिया वीडियो

वायरल वीडियो को सबसे पहले इंस्टाग्राम पर नम्पी रोमियो हंसोंग नाम के एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने पोस्ट किया था. हंसोंग के इंस्टाग्राम पर 11,000 फॉलोअर्स हैं. वीडियो पर 'कुकिलैंड' वाटरमार्क और हंसोंग के नाम का हैशटैग था. बाद में हंसोंग ने वीडियो डिलीट कर दिया और एक दूसरा छोटा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें हथियारबंद लोग नहीं दिख रहे थे. हंसोंग के यूट्यूब चैनल पर भी, जिसके 1.09 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, पहले पूरा वीडियो अपलोड किया गया था, लेकिन बाद में उसे एडिट करके हथियारबंद लोगों वाले हिस्से को हटा दिया गया.

आखिर कौन हैं ये बंदूकधारी खिलाड़ी?

वीडियो में दिख रहे खिलाड़ियों की जर्सी पर Sanakhang लिखा हुआ है जबकि एक व्यक्ति की जर्सी पर Ginna Kipgen नाम है. नंबर 15 की जर्सी पहने हुए वह AK-47 लेकर खड़ा है. वीडियो में दिखाए गए इवेंट पोस्टर के अनुसार फुटबॉल मैच 20 जनवरी से शुरू हुआ था. हालांकि इस वीडियो को पोस्ट करने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नांपी रोमियो हैंसोंग ने बाद में इसे हटा दिया और एक नया वीडियो अपलोड किया, जिसमें बंदूकधारी लोगों को हटा दिया गया. 

मणिपुर में बढ़ रही समस्या

वीडियो के आखिर में हरे रंग की लड़ाई की पोशाक पहने हथियारबंद लोग भी नाचते हुए नजर आते हैं. उनके हेलमेट और कंधों पर लाल रंग का एक खास लोगो दिखाई देता है, जो अक्सर कुकी नेशनल फ्रंट (पी) या KNF-P के सदस्यों द्वारा पहना जाता है. KNF-P मणिपुर के कांगपोकपी जिले में सक्रिय एक कुकी उग्रवादी संगठन है. KNF का गठन 1987 में हुआ था और 1994 में यह दो हिस्सों में बंट गया KNF-P और KNF-MC

सरकार से कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद कि मैतई समुदाय के एक संगठन ने ट्विटर पर सरकार से इस मामले की जांच करने की मांग की. उनके अनुसार यह सिर्फ एक फुटबॉल टूर्नामेंट नहीं बल्कि एक उग्रवादी शक्ति प्रदर्शन हो सकता है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह फुटबॉल टूर्नामेंट कुकी उग्रवादियों का कोई आयोजन था? 

लंबे समय से अशांत है मणिपुर

मणिपुर में मई 2023 से मैतई और कुकी समुदायों के बीच हिंसक झड़पें जारी हैं. इन झगड़ों की जड़ में भूमि अधिकार और राजनीतिक प्रतिनिधित्व जैसे मुद्दे शामिल हैं. KNF-P उन कुकी उग्रवादी संगठनों में से एक है, जिसने सरकार के साथ सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशंस (SoO) समझौता किया था. इस समझौते के तहत, उग्रवादियों को निर्धारित कैंपों में रहना होता है और उनके हथियारों को सुरक्षित स्थान पर रखा जाता है. लेकिन अब मणिपुर सरकार इस समझौते को खत्म करने की मांग कर रही है, क्योंकि आरोप है कि SoO से जुड़े कई उग्रवादी मणिपुर की हिंसा में शामिल रहे हैं. इस बीच ऐसे वीडियोके चलते शांति बहाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

calender
07 February 2025, 02:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag