score Card

हाथों में हथकड़ी और बेच रहा चाय... ससुराल के सामने खोला '498A टी कैफ', क्या है वजह?

राजस्थान के कृष्ण कुमार धाकड़ ने खुद पर लगे दहेज प्रताड़ना के केस के खिलाफ अनोखा विरोध जताते हुए अंता में '498A T कैफ' नाम से चाय की दुकान शुरू की है, जहां वे हथकड़ी पहनकर चाय बेचते हैं.

राजस्थान के बारां जिले के अंता कस्बे में इन दिनों एक चायवाले की दुकान चर्चा का केंद्र बनी हुई है, लेकिन वजह सिर्फ चाय नहीं, बल्कि उस चायवाले की कहानी है. ये कहानी है कृष्ण कुमार धाकड़ की, जो खुद को 498A कानून के 'दुरुपयोग का शिकार' बताकर अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज करवा रहे हैं. कृष्ण ने अपने ससुराल वालों के इलाके में ही '498A T कैफ' नाम से चाय की दुकान शुरू की है, जहां वो हर दिन हथकड़ी पहनकर चाय बेचते हैं.

इस टी स्टॉल के चारों ओर लगे बैनर और पोस्टर पर लिखे नारे हर गुजरने वाले को रुकने पर मजबूर कर देते हैं. 'जब तक नहीं मिलेगा न्याय, तब तक उबलती रहेगी चाय' और 'आओ चाय पर करें चर्चा, 125 में कितना देना पड़ेगा खर्चा.' IPC की धाराओं 498A (दहेज प्रताड़ना) और 125 (भरण-पोषण) के अंतर्गत उन पर केस दर्ज है.

पति ने खोली चाय की दुकान

कृष्ण कुमार धाकड़ ने 2018 में मीनाक्षी मालव से शादी की थी. दोनों ने साथ मिलकर मधुमक्खी पालन का व्यवसाय शुरू किया, जिसमें कई स्थानीय महिलाओं को रोजगार मिला. 2021 में मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके हनी ब्रांड का उद्घाटन किया था. लेकिन साल 2022 में मीनाक्षी अचानक ससुराल छोड़कर मायके चली गई और कुछ महीने बाद कृष्ण पर 498A और 125 के तहत केस दर्ज करवा दिए.

'कानूनी लड़ाई में सब कुछ खो दिया'

कृष्ण कहते हैं कि झूठे केस की वजह से सब कुछ बर्बाद हो गया. पिछले तीन सालों से मैं कोर्ट के चक्कर लगा रहा हूं. मेरी बूढ़ी मां मुझ पर निर्भर है, खुद टिन शेड में रहता हूं. कई बार आत्महत्या का भी विचार आया, लेकिन मां का सहारा याद आया. वे हर सुनवाई के लिए मध्यप्रदेश के नीमच जिले के अठाना गांव से 220 किलोमीटर का सफर तय कर अंता पहुंचते हैं. हर बार अदालत में सिर्फ तारीख मिलती है. अब थक चुका हूं, इसलिए फैसला किया कि जिस जगह मुझे झूठे केस में फंसाया गया, वहीं चाय बेचकर अपनी लड़ाई लड़ूंगा.

'पैसे मांगे, ना दिए तो पीटा'- पत्नी

वहीं, दूसरी ओर पत्नी मीनाक्षी मालव का कहना है कि उसने मेरे पिता से जमीन खरीदने के लिए पैसे मांगे. हमने मना किया तो उसने मारपीट की. इसलिए मैं मायके लौट आई. मैं तलाक के लिए तैयार हूं, लेकिन पहले मेरे नाम पर लिए गए सभी कर्ज चुकाए जाएं.

कृष्ण कुमार की ये अनोखी पहल सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. लोग इसे एक आम आदमी की ‘शांतिपूर्ण कानूनी जंग’ का प्रतीक मान रहे हैं. जहां कुछ इसे साहसिक कदम बता रहे हैं, वहीं कई लोग IPC की धाराओं के दुरुपयोग पर भी बहस छेड़ चुके हैं.

calender
14 June 2025, 05:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag