score Card

‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, रिलीज या रोक पर होगा फैसला

सुप्रीम कोर्ट आज ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म की रिलीज पर फैसला करेगा, जिसमें कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित विवादित दृश्य शामिल हैं. फिल्म में केंद्र के सुझाए छह कट पहले ही लगाए जा चुके हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स - कन्हैया लाल टेलर मर्डर’ की रिलीज को लेकर उठे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा. यह सुनवाई इस बात का निर्णय करेगी कि फिल्म को सिनेमाघरों में दिखाने की अनुमति दी जाएगी या उस पर पहले से लगी अंतरिम रोक जारी रहेगी.

फिल्म में छह कट लगाने की सिफारिश

16 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म निर्माताओं को निर्देश दिया था कि वे केंद्र सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ पैनल की रिपोर्ट का इंतजार करें. अब यह पैनल अपनी रिपोर्ट में फिल्म में छह कट लगाने की सिफारिश कर चुका है.

सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केंद्र द्वारा सुझाए गए इन छह कट्स के अलावा कोई अतिरिक्त प्रतिबंध लगाना अनुच्छेद 19 के तहत दी गई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन माना जाएगा.

फिल्म निर्माता गौरव भाटिया ने दी सफाई 

फिल्म निर्माता गौरव भाटिया ने बताया कि केंद्र की सिफारिशों के अनुरूप फिल्म में बताए गए सभी छह कट पहले ही शामिल किए जा चुके हैं. दूसरी ओर, आरोपियों की ओर से पेश वकील मेनका गुरुस्वामी ने याचिका दाखिल कर फिल्म की रिलीज पर रोक बनाए रखने की मांग की. उन्होंने तर्क दिया कि इस फिल्म के रिलीज होने से आरोपियों की प्रतिष्ठा को भारी क्षति हो सकती है.

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर फिल्म से आरोपियों को कोई हानि होती है, तो उसकी भरपाई संभव नहीं, जबकि फिल्म निर्माताओं को आर्थिक रूप से मुआवजा दिया जा सकता है.

गौरतलब है कि ‘उदयपुर फाइल्स’ को पहले ही केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से प्रमाणपत्र मिल चुका है, जिसमें कुल 55 कट लगाने की सिफारिश की गई थी. अब सबकी नजरें सुप्रीम कोर्ट की आज की सुनवाई पर हैं, जो तय करेगी कि यह फिल्म जनता के सामने आएगी या नहीं.

calender
24 July 2025, 06:45 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag