score Card

IMD का अलर्ट, दिल्ली में आज मूसलाधार बारिश, हिमाचल में भूस्खलन की संभावना

देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है, दिल्ली सहित कई राज्यों में भारी बारिश और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन व बादल फटने से जनजीवन प्रभावित हुआ. उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही हुई, जिसमें एक युवती की मौत, कई लोग घायल और कई मकान व सड़कें क्षतिग्रस्त हो गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Weather Update: देशभर में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है और कई राज्यों में बारिश का दौर तेज हो गया है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 24 से 26 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में हल्की से भारी वर्षा की संभावना जताई है. साथ ही देश के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में रेड अलर्ट

शनिवार शाम राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए "रेड अलर्ट" जारी करते हुए बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी है. एजेंसी ने कहा कि रविवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. दिल्ली के सिविल लाइंस, लाल किला, लाजपत नगर, नरेला, बवाना, अलीपुर और आईटीओ सहित कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है.

पर्वतीय राज्यों में खतरे का अलर्ट

आईएमडी ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और बादल फटने का खतरा जताया है. विभाग के अनुसार, रविवार से लेकर हफ्ते के आखिर तक उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने, वज्रपात और लैंडस्लाइड की घटनाओं की संभावना बनी रहेगी.

उत्तराखंड में तबाही

उत्तराखंड में कुदरत ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. उत्तरकाशी के धराली और स्यानाचट्टी क्षेत्रों के बाद अब चमोली जिले के थराली और नारायणबगड़ ब्लॉक में आधी रात को बादल फटने से भारी तबाही हुई. तेज पानी और मलबे के बहाव ने कई भवनों व दुकानों को नुकसान पहुंचाया.

जनहानि और नुकसान

घटना में एक युवती और एक बुजुर्ग मलबे के नीचे दब गए. युवती का शव बरामद कर लिया गया है जबकि बुजुर्ग की तलाश जारी है. इसके अलावा छह लोग घायल हुए हैं जिन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और मुख्य मार्गों व ग्रामीण रास्तों पर यातायात प्रभावित हुआ है.

लोगों में दहशत

आपदा से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. कई घरों में मलबा घुसने पर लोग सुरक्षित जगहों पर शरण लेने को मजबूर हुए और पूरी रात दहशत में गुजरी. कर्णप्रयाग-ग्वालदम राजमार्ग का करीब 15 मीटर हिस्सा कुलसारी के पास बह गया, जिससे यातायात ठप हो गया.

Topics

calender
24 August 2025, 06:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag