यूपी में झमाझम बारिश, दिल्ली-NCR में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी
देश के कई हिस्सों में तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक ने मुश्किलें बढ़ा दीं. मुंबई में भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है.

देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है और कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. इससे जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. वहीं, कई शहरों में जलभराव और ट्रैफिक जाम ने परेशानियां भी बढ़ा दी हैं. खासतौर पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बीती रात से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे सड़कों और घरों में पानी भर गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आने वाले दिनों में भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा.
किन राज्यों में हो रही है बारिश?
पिछले 24 घंटों में तटीय कर्नाटक, केरल और विदर्भ में भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी मध्यम से तेज बारिश हुई. वहीं, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक के आंतरिक इलाकों में हल्की बौछारें देखने को मिलीं.
आज कहां हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में हल्की बारिश संभव है. साथ ही ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, विदर्भ, तेलंगाना, दक्षिण गुजरात, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
मुंबई में भारी बारिश से अलर्ट
मुंबई और आसपास के इलाकों में बीते 24 घंटों से भारी बारिश हो रही है. शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है. बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को घर में रहने की सलाह दी है. ट्रैफिक और लोकल ट्रेन सेवा भी बाधित हुई है.
मुंबई में जारी ऑरेंज अलर्ट
शनिवार को भी मुंबई में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, मानसून की यह पहली जोरदार बारिश है, लेकिन अब तक पिछले साल की तुलना में कुल बारिश आधी ही हुई है. नगर निगम और आपातकालीन सेवाएं अलर्ट पर हैं.


