score Card

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, जलभराव और ट्रैफिक ने बढ़ाई परेशानी

बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश हुई. जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है। कई इलाकों में सड़कें पानी में डूबी नजर आईं, जिससे दफ्तर और स्कूल जाने वालों को खासा परेशान होना पड़ रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi NCR Rain: दिल्ली और एनसीआर में बुधवार सुबह जोरदार बारिश हुई. इस दौरान जलभराव और ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को खासी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है. मंगलवार को भी कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई थी, जिससे कई सड़कों पर पानी भर गया था.

बुधवार सुबह मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. विभाग ने लोगों को दिन भर और बारिश होने की चेतावनी दी है और सावधानी बरतने को कहा है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि भारी बारिश के कारण सामान्य जीवन प्रभावित हो सकता है.

जलभराव और ट्रैफिक ने बढ़ाई मुसीबतें

तेज बारिश के बाद राजधानी की कई सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को दफ्तर और अन्य जरूरी स्थानों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यह स्थिति मानसून के दौरान दिल्ली में आम हो चुकी है, जहां हर बार बारिश के साथ ट्रैफिक जाम और जलभराव की तस्वीरें सामने आती हैं.

एनसीआर में भी बारिश का असर

तेज बारिश का असर सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे एनसीआर के इलाकों में भी देखा गया. नोएडा से सामने आए विज्अल साफ दिखाते हैं कि किस तरह लोग जलभराव से जूझते हुए अपने काम पर निकलने को मजबूर हैं.

calender
23 July 2025, 09:06 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag