score Card

दिल्ली-NCR समेत 10 राज्यों में आफत की बारिश, अगले 24 घंटे भारी

उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी मानसून से जनजीवन प्रभावित है. खासकर यूपी, हिमाचल और राजस्थान में तेज़ बारिश और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई क्षेत्रों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून ने पूरी ताक़त से दस्तक दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों के लिए आज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज अचानक मौसम का मिज़ाज बदल सकता है, जिससे तेज़ आंधी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम समेत कई जगहों पर आज और कल बारिश के संकेत हैं.

इन राज्यों में अगले 24 घंटों में बरसेगा पानी

मौसम विभाग के ताज़ा अनुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान, केरल, कोंकण-गोवा और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, उत्तर बिहार, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, विदर्भ और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की बारिश के आसार हैं.

यूपी के कई ज़िलों में तेज़ बारिश की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो चुका है. लखनऊ सहित मध्य और पूर्वी यूपी के कई ज़िलों में मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है. खास तौर पर सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, बलिया, गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर जैसे ज़िलों में दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पूर्वी यूपी के 25 से ज़्यादा ज़िलों में भारी बारिश की आशंका है और 34 ज़िलों में वज्रपात और तेज़ हवा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल में भारी तबाही: 106 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर थम नहीं रहा है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के अनुसार, 20 जून से 15 जुलाई 2025 के बीच बारिश से जुड़ी घटनाओं में 106 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें 62 लोगों की मौत सीधे प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन, बाढ़, बादल फटना, बिजली गिरना और डूबने से हुई, जबकि 44 लोगों की जान सड़क हादसों में गई है. वहीं, राज्य में 293 पक्के और 91 कच्चे मकान पूरी तरह तबाह हो गए हैं और सार्वजनिक संपत्ति को 81 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.

राजस्थान में लगातार बारिश से जनजीवन बाधित

राजस्थान में भी भारी बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जयपुर, चूरू, बीकानेर, पाली और श्रीगंगानगर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई है. भीलवाड़ा के बिजोलिया में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. बूंदी में मेजा नदी के उफान पर आने से गांवों का संपर्क टूट गया है. वहीं, जोधपुर में रेल पटरियां जलमग्न हो गईं. जयपुर के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है और सड़कों पर लंबे जाम की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने कोटा, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है.

calender
16 July 2025, 06:22 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag