Video: 242 यात्री, आग की भयंकर लपटें और... टेकऑफ करते ही कैसे क्रैश हुआ एअर इंडिया का प्लेन?
अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 तकनीकी खराबी और टेल हिट की आशंका के चलते क्रैश हो गई, जिसमें 242 लोग सवार थे.

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही बुधवार को एयर इंडिया का एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया. लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही पलों बाद क्रैश हो गई. विमान में 242 लोग सवार थे, जिसमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य भी शामिल थे.
बताया जा रहा है कि हादसे की वजह टेकऑफ के दौरान विमान के पिछले हिस्से (टेल सेक्शन) का टकराना और इंजन में तकनीकी खराबी हो सकती है. शुरुआती जांच में दोनों संभावनाओं को लेकर पड़ताल की जा रही है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने तत्काल राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं.
आग का गोला बना प्लेन
हादसे के बाद, एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई और मौके पर धुएं के गुबार देखे गए. ऐसे में कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रहे है. जिसमें देखा जा सकता हैं कि कैसे प्लेन क्रैश होने के बाद हर तरफ आग ही आग और धुएं के गुबार देखें गए.
This footage captures the moment Air India Flight AI171, a Boeing 787-8 Dreamliner with 242 passengers, crashed soon after departing Ahmedabad, Gujarat, for London Gatwick Airport. pic.twitter.com/jQuIbzrtTN
— Vanguard Intel Group 🛡 (@vanguardintel) June 12, 2025
टेकऑफ के बाद 'मेडे कॉल'
12 जून 2025 को दोपहर 1:39 बजे (IST) एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, विमान संख्या VT-ANB ने रनवे 23 से उड़ान भरी. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को 'मेडे कॉल' भेजा, जो विमान में गंभीर तकनीकी संकट का संकेत होता है. इसके बाद विमान की ओर से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिससे हादसे की पुष्टि हो गई.
पायलट और क्रू की जानकारी
इस हादसे का शिकार बने विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के हाथों में थी, जिन्हें 8200 घंटों की उड़ान का अनुभव है. उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर सह-पायलट की भूमिका में थे, जिनके पास 1100 घंटों का अनुभव था. इतने अनुभवी पायलट के होते हुए भी विमान का क्रैश होना कई सवाल खड़े कर रहा है.
राहत और बचाव कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन, दमकल विभाग, मेडिकल टीम और आपदा प्रबंधन इकाइयां सक्रिय हो गईं. यात्रियों को मलबे से निकालने और तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मुख्य सचिव पंकज जोशी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर घायलों को प्राथमिकता के आधार पर अस्पताल पहुंचाने और इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
केंद्रीय गृह मंत्री का बयान
गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, राज्य के गृह मंत्री और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर से बात की और हादसे की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी. एनडीआरएफ की टीमें तैनात की जा चुकी हैं.
विमान के पिछले हिस्से के रनवे से टकराने और इंजन में तकनीकी खराबी के कारण इस हादसे के होने की आशंका जताई जा रही है. विस्तृत जांच के लिए विमानन महानिदेशालय (DGCA) की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और ब्लैक बॉक्स को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई है.


