"ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने किस आतंकी संगठन के कितने ठिकानों को बनाया निशाना?"
भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया. चलिए, जानते हैं कि ये 9 ठिकाने किन-किन आतंकवादी संगठनों से संबंधित थे.

भारत ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में देर रात एक सटीक हवाई हमले किए, जिनमें 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया गया. भारतीय वायुसेना के हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 ठिकानों को निशाना बनाया गया.
रात 1:28 बजे से 1:32 बजे के बीच हुए हमले
भारतीय समय के अनुसार, रात 1:28 बजे से 1:32 बजे के बीच ये हमले किए गए, जिनमें हवा से जमीन पर हमला करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. PoK के स्थानीय लोगों ने हमले के बाद तेज धमाकों की आवाज सुनी और इमारतों से आग की लपटें दिखाई दी. भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन को 'सिंदूर' नाम दिया और अपने बयान में कहा कि यह स्ट्राइक आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई थी. किसी भी पाकिस्तानी सेना के ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया. सेना ने इस ऑपरेशन को अंजाम देते हुए कहा, "न्याय हुआ, जय हिंद."
डोभाल ने क्या कहा?
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने पाकिस्तान पर इस स्ट्राइक के बाद अमेरिकी NSA से संपर्क किया और उन्हें इस एक्शन की जानकारी दी. डोभाल ने कहा कि भारतीय सेना ने सटीक निशाना लगाया और केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया. इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया देते हुए उम्मीद जताई कि यह सब जल्द समाप्त होगा. इसके अलावा, ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब और UAE को भी इस हमले की जानकारी दी गई.
शहबाज शरीफ की इमरजेंसी बैठक
पाकिस्तान ने इस हमले को स्वीकार करते हुए कहा कि भारत ने सचमुच स्ट्राइक की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटनाक्रम के बाद इमरजेंसी बैठक बुलाई और इसके बाद सुबह 10 बजे भी बैठक करने का निर्णय लिया. शरीफ ने कहा कि भारतीय सेना ने कम से कम 5 स्थानों को टारगेट किया और पाकिस्तान भारत के जवाबी हमले की तैयारी करेगा.