इस साल कितने मुस्लिम छात्रों ने पास की UPSC? देखिए पिछले 15 सालों के आंकड़े

UPSC 2023 के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है. इस साल कुल 51 मुस्लिम उम्मीदवारों ने परीक्षा में कामयाबी हासिल की है. ऐसे में हम आपको पिछले 15 वर्ष का डाटा देने जा रहे हैं.

JBT Desk
JBT Desk

Total Muslims in UPSC Result: मंगलवार यानी 16 अप्रैल को यूपीएससी 2023 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. हालांकि आदित्य ने पिछले साल भी यूपीएससी की परीक्षा पास की थी लेकिन पिछली बार उनकी रैंक 136 थी और उन्हें IPS बनाया गया था. रैंक 136 होने की वजह से उन्होंने इस बार फिर से एग्जाम दिया और पहले नंबर पर आकर इतिहास रच दिया. इस साल कुल 1016 उम्मीदवारों का सलेक्शन हुआ है है. इनमें से जनरल कैटगरी के 347, EWS यानी इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन  के 115, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)- 303, अनुसूचित जाति (SC) कैटेगरी के 165 और अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी के 86 कैंडिडेट्स हैं. 

UPSC में कितने मुस्लिम?
साल 2023 में यूपीएससी परीक्षा करने वाले 1016 उम्मीदवारों में 51 मुस्लिम भी हैं. इन 51 उम्मीदवारों में से 5 ऐसे भी हैं जिन्हें टॉप 100 में जगह मिली है. हालांकि पिछले साल के मुकाबिले यह आंकड़ा कम है. 2022 में 83 मुस्लिम उम्मीदवारों ने यूपीएससी मेंस की परीक्षा पास की थी लेकिन इंटरव्यू के बाद आने वाले फाइन रिजल्ट में कुल 933 में से 31 मुस्लिम छात्र थे. तो चलिए जानते हैं कि किस साल कितने मुस्लिम छात्र पास हुए हैं.

साल कुल पास होने वाले छात्र पास होने वाले मुस्लिम छात्र
2023 1016 51
2022 933 31
2021 685 21
2020 761 31
2019 - 42
2018 - 27
2017 - 50
2016 - 52
2015 1078 34
2014 1236 38
2013 - 34
2012 - 30
2011 - 31
2010 825 21
2009 - 31

Tags

calender
17 April 2024, 01:15 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो