'राजा का करीब आना, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं...’, शादी के बाद सोनम-राज की चैटिंग से बड़ा खुलासा

मेघालय हनीमून मर्डर केस में सोनम रघुवंशी ने शादी के तीन दिन बाद ही पति की हत्या की साजिश प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर रची थी. पुलिस जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी पहले से संपर्क में थे और अब उन्हें मेघालय ले जाया जाएगा.

मेघालय हनीमून मर्डर केस में आए दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी सोनम रघुवंशी शादी से पहले और बाद तक भी अपने प्रेमी राज कुशवाहा के लगातार संपर्क में थी. पुलिस को शक है कि सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश बहुत पहले से रचनी शुरू कर दी थी और इसके लिए उसने भावनात्मक रूप से खुद को राजा से अलग कर लिया था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सोनम ने राज के साथ अपनी बातचीत में साफ कहा था कि वो राजा की नजदीकियों से असहज महसूस करती है और उसे राजा का उसके करीब आना बिल्कुल पसंद नहीं था. हालांकि पुलिस की ओर से इस चैट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन पूछताछ के दौरान ऐसे कई तथ्य सामने आए हैं जो इस साजिश की गहराई को दर्शाते हैं.

शादी के 3 दिन बाद बनाया प्लान

सूत्रों के अनुसार, सोनम और राज के बीच हुई चैटिंग में उसने साफ कहा कि उसने शादी के केवल तीन दिन बाद ही राजा को रास्ते से हटाने की योजना बना ली थी. उसने राज से अपनी परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि वो पहले ही राजा से दूरी बना चुकी थी और अब इस रिश्ते से पूरी तरह बाहर निकलना चाहती है.

सभी आरोपियों को मेघालय ले जाएगी पुलिस

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश दंडोतिया के अनुसार, चारों आरोपी फिलहाल इंदौर में पुलिस की हिरासत में हैं. शिलॉन्ग पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. 3 आरोपियों का ट्रांजिट रिमांड पहले ही लिया जा चुका है, जबकि एक अन्य का रिमांड आज लिया जाएगा. इसके बाद शिलॉन्ग पुलिस की टीम सभी आरोपियों को मेघालय ले जाएगी.

राज कुशवाहा सोनम के ऑफिस में करता था काम

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी राज कुशवाहा सोनम रघुवंशी के ऑफिस में काम करता था. वहीं, दूसरे आरोपी आकाश राजपूत बेरोजगार है और तीसरा आरोपी विशाल चौहान बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है. सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है और किसी का भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है.

अंतिम संस्कार में भी मौजूद था राज 

राजेश दंडोतिया ने बताया कि राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार के दौरान राज कुशवाहा भी वहीं मौजूद था. कई वीडियो फुटेज में वो अंतिम संस्कार में हिस्सा लेता दिखा है. इससे पुलिस को अंदेशा है कि राज हत्या के बाद भी खुद को निर्दोष साबित करने के लिए सामान्य व्यवहार कर रहा था.

अलग-अलग जगहों से हुई गिरफ्तारी

चारों आरोपियों में से दो को इंदौर से, एक को सागर जिले के बीना से और एक अन्य को उत्तर प्रदेश के ललितपुर से गिरफ्तार किया गया. वहीं सोनम को गाजीपुर के एक ढाबे से बरामद किया गया, जहां वो खुद सामने आई और बाद में गाजीपुर पुलिस ने उसे शिलॉन्ग पुलिस को सौंप दिया.

calender
10 June 2025, 01:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag